पाकिस्तान : हिंदुओं पर अत्याचार जारी, मजबूरी में पलायन



पत्रकार बलजीत अटवाल।



नई दिल्ली।
पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं पर अत्याचार की विभिन्न घटनाएं सामने आती रही हैं। मजबूरी में पीड़ित लोग पलायन कर रहे हैं। हिंदू समुदाय पर अत्याचार केवल हत्या तक सीमित नहीं है। धार्मिक उत्पीड़न, जबरन धर्म परिवर्तन और संपत्ति पर कब्जे जैसी घटनाएं आम हो गई हैं
अभी एक घटना कंधकोट के जिला कशमोर में हिंदू परिवारों को अत्याचार और असुरक्षा के कारण अपनी जन्मभूमि छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है, इनमें संजय कुमार समेत तीन परिवार शामिल हैं, जिन्होंने भारत में शरण ली है।
गुलिस्तान-ए-जोहर के ब्लॉक 19 में रहने वाले 32 वर्षीय सिविल इंजीनियर राहुल कुमार तलरेजा की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। राहुल को उनके फ्लैट में घुसकर अज्ञात व्यक्तियों ने निशाना बनाया, इस दौरान उनकी पत्नी प्रीति शर्मा को बंधक बना लिया गया और हमलावर 20 तोला सोना और ₹40,000 लूटकर ले गए। मात्र नौ महीने पहले ही राहुल की शादी हुई थी। उनके परिवार ने इसे एक सोची-समझी साजिश करार देते हुए कहा है कि पाकिस्तान में कानून व्यवस्था पूरी तरह विफल हो चुकी है और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा ह।
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के साथ हो रहे अन्याय को रोकने के लिए न केवल पाकिस्तानी सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए, बल्कि वैश्विक मानवाधिकार संगठनों को भी इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए।

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *