पत्रकार बलजीत अटवाल।
श्रीगंगानगर, राजस्थान।

राजस्थान युवा कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश समन्वयक भूपेन्द्र सिंह की राजाखेड़ा, धौलपुर में बेरहमी से हत्या किए जाने के विरोध में जिला युवा कांग्रेस द्वारा पुलिस उपाधीक्षक के मार्फत राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया गया है।
जिलाध्यक्ष साहिल कामरा के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर अपराधियों को गिरफ़्तार करने, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने और मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में ₹50 लाख दिए जाने की मांग उठाई गई है।
राज्य सरकार को चेतावनी दी गई है कि यदि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ़्तार नहीं किया गया तो राजस्थान युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में उग्र आन्दोलन करेगी। इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।