पत्रकार बलजीत अटवाल।
हनुमानगढ़, राजस्थान।

महाराजा अग्रसेन भवन, कोर्ट रोड हनुमानगढ़ जंक्शन में 16 मार्च, रविवार को आयोजित होने वाले ‘रंगरेटे गुरु के बेटे की दशा और दिशा चिंतन महासम्मेलन’ की तैयारियां जोरों पर हैं। विभिन्न टीमों द्वारा गांव गांव में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। हनुमानगढ़ जंक्शन एवं आस-पास के क्षेत्र में मुख्य मार्गों पर महासम्मेलन से संबंधित होर्डिंग्स नज़र आ रहे हैं। पंजाब एवं हरियाणा में भी इस संबंध में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
अखिल राजस्थान मज़हबी सिक्ख महासभा के हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष जंटा सिंह ने बताया कि प्रस्तावित महासम्मेलन ऑल इंडिया मज़हबी सिक्ख वैलफेयर एसोसिएशन, अमर शहीद बाबा जीवन सिंह वैलफेयर सोसायटी, अखिल राजस्थान मज़हबी सिक्ख महासभा एवं अमर शहीद बाबा जीवन सिंह विदिअक अते भलाई ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।
महासम्मेलन में मुख्य अतिथि सरदार सुखविंदर सिंह डैनी (पूर्व विधायक प्रभारी दिल्ली कांग्रेस एवं पूर्व कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष पंजाब कांग्रेस), अति विशिष्ट अतिथि सरदार सविंदर सिंह सिरसा (कॉर्डिनेटर ऑल इंडिया मज़हबी सिक्ख वैलफेयर एसोसिएशन) एवं सरदार सुखमंदर सिंह गज्जनवाला (राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया मज़हबी सिक्ख वैलफेयर एसोसिएशन) होंगे। महासम्मेलन की अध्यक्षता सरदार जसविंदर सिंह धालीवाल (राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनीतिक विंग – ऑल इंडिया मज़हबी सिक्ख वैलफेयर एसोसिएशन एवं प्रदेशाध्यक्ष अखिल राजस्थान मज़हबी सिक्ख महासभा) करेंगे।
इस अवसर पर सूफी गायक विशाल सरगम अपनी प्रस्तुति देंगे।