पत्रकार मनजीत सिंह रावला
संविदा एएनएम को ड्यूटी ज्वाइन करने के बदले में मांगी थी रिश्वत
घड़साना राजस्थान

घड़साना और ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का बीपीएमओ रिश्वत लेते रंगे हाथों मंगलवार प्रातः लगभग 10 बजे पकड़ा गया। भ्रष्टाचार अन्वेषण ब्यूरो की टीम पुलिस बद उपाधीक्षक वेद प्रकाश लखोटिया व थाना प्रभारी विजेंद्र सिला की टीम ने की वं कार्यवाही। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी री कार्यालय घड़साना का बीपीएमओ लम्बे ने समय से रिश्वत लेने के मामले में चर्चित था, जिसका मंगलवार को रिश्वत लेते वा एकड़े जाने पर भंडाफोड़ हुआ। भ्रष्टाचार रों अन्वेषण ब्यूरो की टीम के द्वारा जारी प्रेस डी विज्ञप्ति के द्वारा बड़साना ब्लॉक चिकित्सा में अधिकारी कार्यालय के अधिकार क्षेत्र के ग्राम पंचायत 2 आर केएम (कुंडल) के प राजकीय स्वास्थ्य केंद्र पर किरणदीप कौर और पत्नी संदीप सिह संविदा के आधार पर ने एएनएम पर कार्यरत थी। 24 मार्च को राज्य सरकार ने संविदा के अनुबन्ध के आदेश निरस्त कर देने पर संविदा कर्मियों बर पर बेरोजगारी की तलवार लटकने लगी लेकिन 24 अप्रेल को राज्य सरकार ने में आदेश जारी करके सेवारत सविदा कर्मियों ने का अनुबन्ध पुनः जारी कर दिया था। रों किरणदीप कौर एएनएम अपने पति संदीप के सिह के साथ 25 अप्रैल को ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय घड़साना ने पहुंचो तथा राज्य सरकार के आदेश के अनुसार पुनः नियुक्ति के लिए बीपीएमओ अजय सोनी को प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन अजय सोनी ने किरणदीप कौर को नियुक्ति देने की एवज में 18 हजार रुपगों की रिश्वत की गांग की। इतनी बड़ी रकम नहीं जुटा पाने के लिए किरणदीप कौर ने समय देने के लिए आग्रह किया तथा ब्यूरो कार्यालय में प्रार्थना का पत्र देकर रिश्वत मांगने की शिकायत की। ब्यूरो कार्यालय द्वारा शिकायत का सत्याप्न करवाने के लिए किरणदीप कौर घड़साना ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय भेजा तथा अजय सोनी के द्वारा मांगी रिश्वत की राशि में से 8 हजार रुपये सौंप दिए गए तथा शेष दस हजार रुपये बाद में देने का समझौता त्य किया गया। मंगलवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक हरेंद्र महावर के निर्देशानुसार पुलिस उप अधीक्षक वेद प्रकाश लखोटिया, पुलिप्त निरीक्षक भ्रष्टाचार विजेंदर कुमार सिला ने रिश्वत की राशि दस हजार रुपये अजय कुमार सोनी द्वारा लेने के बाद निर्धारित इशारा परिवादिया द्वारा दिये जाने पर दबिश देकर अजय कुमार सोनी को दबोच लिया तथा तलाशी के दौरान रिश्वत कर्का राशि बरामद कर आरोपी अजय कुमार के हाथ धुलवाए तो नोटों पर लगा अदृश्य रंग आरोपी के हाथ पर दिखाई दिया। इस प्र रिश्वत लेने के आरोप में भ्रष्टाचार अन्वेषण ब्यूरो की टीम द्वारा आरोपी को हिरासत में ले लिया।
अचानक रिश्वत लेते पकड़े जाने पर बीपीएमओ अजय कुमार सोनी अवाक रह गया। बीपी बढ़ने, उल्टी आने तथा बेहोश का नाटक भी करने लगा। डीएसपी लखोटिया ने बताया कि सत्यापन के दौरान अजय ने 18 हजार रूपये रिश्वत लेना तय कर किरणदीप कौर से 8 हजार रूपये रिश्वत ले लिये तथा 10 हजार रूपये बाद में लेना तय किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में आज को संदीप सिंह को शेष 10 हजार रुपये की राशि देने के लिए एसीबी द्वारा अजय कुमार के पास भेजा गया। सुबह 11 बजे अजय कुमार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अजय कुमार के निवास स्थान की तलाशी के लिए सीआई ब्जेिंद्र सीला को टीम के साथ रवाना किया गया