पत्रकार बलदेव सिंह रावला
रावला मंडी अनूपगढ़
रावला क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है लोगों ने बताया है की हमारी मंडी रावला में रोजडी रोड का 21 किलोमीटर का कार्य चल रहा है
जिसमे ईंटें 2 नंबर की घटिया सामग्री पीसीसी में सिमट का कम मिट्टी जायदा डालना इस तरह के नियम के विरुद्ध कार्य चल रहा है ग्रामीणों ने मांग की है विभाग के मंत्री से जांच करवाई जाए लोगो ने बताया है पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों बिना इस तरह का काम नहीं हो सकता मिली भुगत कमीशन के चक्र में जनता की आखों में धूल ठोकी जा रही है
पत्रकार से बात करते हुए लोगो ने बताया ही कई बार फोन पर शिकायत की गई है मगर जेईएन विजय कुमार को वीडियो फोटो तक भेजे गए लेकिन कोई अभी तक जांच कर हमे संतुष्ट नहीं किया जब भी साईड चेक करने आते है हमे सूचना तक नही मिलती कब इस रोड़ को चेक करने आते हैं कब चले जाते है हम भ्रष्टाचार उजागर करेगे सीएम भजन लाल को लिखती शिकायत भेजी है इस सड़क की जांच कमेटी गठित कर जांच शुरू करे जो प्रधान ग्रामीण सड़क योजना है
राज्य में भाजपा की सरकार है हम ऐसा नहीं होने देंगे उधर पार्टी के लोगो ने बताया है सड़क के किनारे दीवारे निकाली गई है चक 3 KHM ,7 MGM,8 MGM में उनकी गुणवांतप देखी जाए 2 नंबर की पिली ईंट भट्ठों से सस्ते दाम वाली लगाई जा रही है देखा जाए तो रोड का काम धीमी गति से चल रहा है सड़क के किनारे जिसमे ग्रीट की जगह रेत का उपयोग किया जा रहा है।
रावला से रोजड़ी तक 10 पुलियों का निर्माण किया गया है वो भी गुणवता पूर्वक नहीं किया गया है। जहां पानी की निकासी ही नही हो सकती ना ही जरूरत थी वहां पुलियाँ बनाई गई है 7 KHM और 3 पीएम की रोही में निर्माण किया है वहां कोई पुलियों का कोई लेना देना नही है ग्रामीणों ने बताया है की जो पुलियों में जो पाइप डाली गयी हैं वो पुरानी पाइप जो सन 1982 में डाली गयी थी वही पाईप निकालकर उपयोग में ली गयी है।
इस विषय में जानकारी लेनी चाही ठेकेदार के मुनीम राकेश से ये सब कुछ स्वीकार किया है ठेकेदार के मुनीम ने की ईंट 1 नंबर की जगह 2 नंबर ईंट लगायी गई अशोक ने कहा की ठेकेदार और बाबा ढाबे वाला जैसा कहेगा वैसा ही मैं करुगा मुझे नोकरी करनी है जैसे काम चल रहा है उससे सड़क की पुलियां जल्द क्षतिग्रस्त हो जायेगी जो
आम जनता के लिए खतरा बना हुआ है पत्र भेज कर शिकायत दर्ज करवाई है की सड़क का निर्माण कमेटी गठित करे और कमेटी की निगरानी के तहत कार्य करवाया जाए ताकि भ्रष्टाचार से निजात मिल सके जो भाजपा का सपना है भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान केसे होगा इस तरह के विकास होंगे तो आने वाले समय इस सड़क का निर्माण में धांधली देखी गई तो हम अनिश्चित काल धरना प्रदर्शन करने लिए मजबूर होना पड़ेगा..?