पत्रकार मनजीत सिंह रावला
अब साढ़े पांच करोड़ की बजाए लगेंगे साढ़े सात करोड़ काम भी जल्दी शुरू।

रावला मण्डी रावला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन दो मंजिला भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम बुधवार को विधायक शिमला नायक पूर्व विधायक संतोष बावरी पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि अशोक जाखड़ सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम में रावला क्षैत्र के तमाम व्यापारिक सामाजिक तथा राजनीतिक संगठनों के लोग शामिल हुए सरकार द्वारा रावला क्षेत्र की बहु प्रतीक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन की शुरुआत होने पर उम्मीद जताई की आने वाले समय में क्षेत्र के आम लोगों को लाभ मिलेगा सीएचसी के नए भवन पर लगभग साढे पांच करोड रुपए खर्च होंगे

यह भवन लगभग एक वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश गोड सचिव विजय कुमार गोदारा , सयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष भंवर पारीक , रावला क्षेत्र के सरपंच गंगाविशन पूनिया ,मोहन लाल बेदी बुधराम गोदारा, 365 हैड सरपंच कुलदीप भाम्भु , विजयपाल सिंगङ , रामकिशन डागला, फुसाराम सेन, महेंद्र तरङ, कैलाश कचुरा , भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेम मंडा, रंजीत नैण, अशोक कड़वासरा, दौलतराम मंगा, करण हांडा, राजेंद्र नायक, स्वामी शंकर आनंद गिरि , जिला परिषद सदस्य बंसीलाल गोदारा, सुरेंद्र नेहरा, पंचायत समिति सदस्य ओम विष्णु खिलेरी, गोपी राम भुकर, सुभाष प्रजापत, विनोद सिगङ, राकेश बावरी बजरंगदल के सुशील खिलेरी, व रावला सीएससी प्रभारी डॉ सुशील चोटिया , विनोद खोड, जगतार सिंह, मुस्लिम समाज के सतार खान, सहित बड़ी संख्या में रावला क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे कार्यक्रम के बाद क्षेत्र के लोगों ने पूर्व विधायक सन्तोष बावरी से रावला को पंचायत समिति बनाने सहित किसानों ने विधायक सहित पूर्व विधायक से सरसों के बकाया भुगतान की मांग की और कहा इतने सालों के बाद भी किसानों को अभी तक सरसों की पेमेंट नहीं मिली।