रेल सेवाओं का विस्तार करने की मांग, ज्ञापन सौंपा


पत्रकार बलजीत अटवाल।

श्रीगंगानगर, राजस्थान।


अनूपगढ़ रेल विकास समिति के द्वारा रविवार को अनूपगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर को डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपकर अनूपगढ़ क्षेत्र के लिए रेल सेवाओं के विस्तार करने की मांग की गई है।
समिति के प्रवक्ता ओम चुघ ने बताया कि रेलवे विभाग से मांग की गई है कि तिलकब्रिज दिल्ली से चलकर भिवानी तक आने वाली रेलगाड़ी संख्या 14737-14738 का विस्तार भिवानी से अनूपगढ़ तक किया जाए। उन्होंने बताया कि इस गाड़ी का अनुरक्षण का कार्य दिल्ली में ही होता है, ऐसे में अनूपगढ़ में इसके अनुरक्षण की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस गाड़ी को एक अतिरिक्त रैक के साथ संचालित किया जा सकता है।
सुखविंद्र सिंह मक्कड़ ने बताया कि अनूपगढ़ सूरतगढ़ रेल खंड पर सरूपसर के पास रेल बाईपास बनाते हुए 1 किलोमीटर रेल लाइन बिछाकर अनूपगढ़  को सीधा श्रीगंगानगर से जोड़ने का सुझाव भी दिया। जिसमें बताया गया कि अगर सरूपसर से पहले 1 किलोमीटर का रेल लाइन बिछा दी जाए तो अनूपगढ़ को जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर से सीधा जोड़ा जा सकता है और रेलों का संचालन हो सकता है।
जलन्धर सिंह तूर और अजीत सिंह धंजू ने बताया कि बठिंडा से सूरतगढ़ के बीच चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 59711 का पुराना समय बहाल करने की मांग उठाई गई है। समिति ने इस मामले में बीकानेर मंडल के अधिकारियों को अनेक बार अवगत करवाया गया है, लेकिन अभी तक इस रेल का पुराना समय बहाल नहीं किया गया है। वर्तमान समय के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
समिति के अध्यक्ष रमेश शेवकानी ने बताया कि कोरोनाकाल से पूर्व अनूपगढ़ से शाम को 4:30 बजे चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 59714 का विस्तार करके इसे हनुमानगढ़ तक संचालित किया जा रहा था, लेकिन कोरोनाकाल के दौरान इस गाड़ी को बंद कर दिया गया। वर्तमान में यह गाड़ी सिर्फ सूरतगढ़ तक की संचालित की जा रही है, ऐसे में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस गाड़ी का विस्तार पुनः हनुमानगढ़ तक किए जाने की मांग की गई है।

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *