बीएलए ने बंधक बनाकर रखे 50 और सैनिक मारे


पत्रकार बलजीत अटवाल।

नई दिल्ली।


बलूचिस्तान के बोलन जिले के पास जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के आतंकवादियों द्वारा अपहरण किए जाने के बाद बचाव अभियान 12 मार्च को दूसरे दिन भी जारी रहा।
एआईआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान सुरक्षा बलों ने अब तक लगभग 200 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया है। जाफर एक्सप्रेस, जिसमें 09 डिब्बों में 400 से अधिक यात्री सवार थे, क्वेटा से खैबर-पख्तूनख्वा में पेशावर जा रही थी, जब आतंकवादियों ने विस्फोटकों का उपयोग करके इसे पटरी से उतार दिया और अपहरण कर लिया। दूसरी ओर, हमले की जिम्मेदारी लेने वाले अलगाववादी समूह बीएलए ने कहा कि उन्होंने 50 और बंधक सैनिकों को मार गिराया है, जिससे मारे गए बंधकों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है। अब तक सुरक्षा अभियान में ट्रेन अपहरण में शामिल 30 आतंकवादी मारे जा चुके हैं। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि शेष हमलावरों को खत्म करने के लिए अभियान जारी है।
उधर, बीएलए ने एक संदेश में क्षेत्र में चीन की दखलंदाजी के विरुद्ध चीन को कड़ी चेतावनी दी है।

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *