पत्रकार मनजीत सिंह रावला
रावला मंडी अनूपगढ़

रावला मंडी। अवैध खनन के खिलाफ तहसील प्रशासन द्वारा एक और कार्रवाई करते हुए एक जे, सी, बी व दो ट्रैक्टर तथा उपयोग में लिए जाने वाले संसाधन जप्त किए गए हैं। रावला तहसीलदार सपना सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार रात में ग्राम पंचायत सात के एन डी में रात्रि चौपाल कार्यक्रम में गए हुए थे जहां मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि 2 पीएम फुलसर आबादी भूमि में कुछ लोग जिप्सम का अवैध खनन कर रहे हैं। सूचना पाकर तहसीलदार सपना सोनी अपनी टीम के साथ गुप्त रास्ते से मौके पर पहुंची तो वहां अवैध खनन करने वाले लोग भाग निकले। मौके पर एक जेसीबी मशीन दो ट्रैक्टर एक ट्राली तथा एक करावा मिला जिन्हें जप्त कर लिया गया तथा मौके पर पुलिस बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया। आगे के कार्रवाई हेतु खनन विभाग को सूचना दी गई है। इसी दौरान वापसी में तहसीलदार सपना सोनी को औद्योगिक क्षेत्र में लड़कियों से भरा एक ट्रैक्टर रेहड़ा मिला जिसे रोककर पूछताछ की गई व कागजात मांगे तो वह घबरा गया तथा कागजात नहीं पेश कर पाया तथा न ही कोई संतोषजनक जवाब दे पाया इस पर उसे भी पुलिस थाना में खड़ा करवा कर । आगे की कार्रवाई के लिए वन विभाग को सूचना दी गई है।
