पत्रकार बलजीत अटवाल।
श्रीगंगानगर, राजस्थान।

महाराजा अग्रसेन भवन, कोर्ट रोड हनुमानगढ़ जंक्शन में 16 मार्च, रविवार को आयोजित होने वाले ‘रंगरेटे गुरु के बेटे की दशा और दिशा चिंतन महासम्मेलन’ की तैयारियां जोरों पर हैं। वर्तमान में अखिल राजस्थान मज़हबी सिक्ख महासभा के प्रदेशाध्यक्ष जसविंदर सिंह धालीवाल के मार्गदर्शन में प्रचार-प्रसार जारी है।
इसी क्रम में 06 मार्च, गुरूवार को प्रातः 10 बजे गुरूद्वारा सिंह सभा, मटीलीराठान में समाजबंधुओं की आवश्यक मीटिंग आयोजित की जा रही है। मटीलीराठान से सूफी गायक विशाल सरगम ने India Meet TV से वार्ता में कहा कि इस मीटिंग में प्रदेशाध्यक्ष जसविंदर सिंह धालीवाल एवं श्रीगंगानगर जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुखचैन सिंह सहित अन्य पदाधिकारी अपने विचार व्यक्त करेंगे। उन्होंने श्रीगंगानगर क्षेत्र के समस्त समाजबंधुओं से अपील करते हुए कहा कि वे 06 मार्च, गुरूवार को मटीलीराठान में प्रस्तावित मीटिंग में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर एकजुटता व्यक्त करें।
उल्लेखनीय है कि 16 मार्च, रविवार को प्रस्तावित महासम्मेलन ऑल इंडिया मज़हबी सिक्ख वैलफेयर एसोसिएशन, अमर शहीद बाबा जीवन सिंह वैलफेयर सोसायटी, अखिल राजस्थान मज़हबी सिक्ख महासभा एवं अमर शहीद बाबा जीवन सिंह विदिअक अते भलाई ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा। महासम्मेलन में मुख्य अतिथि दिल्ली कांग्रेस पार्टी प्रभारी एवं पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष पंजाब कांग्रेस सरदार सुखविंदर सिंह डैनी होंगे। इस अवसर पर सूफी गायक विशाल सरगम अपनी प्रस्तुति देंगे।