पत्रकार बलजीत अटवाल।
श्रीगंगानगर, राजस्थान।

20 फरवरी से गुमशुदा 19 जीडी, घड़साना निवासी युवक का शव 24 फरवरी को सेना के बंकर मे मिलने के बाद दूसरे दिन हत्यारोपियों की गिरफ्तारी एवं अन्य मांगों को लेकर 25 फरवरी को पूरे दिन पुलिस थाना घड़साना के समक्ष धरना प्रदर्शन हुआ। लोगों ने पुलिस कार्रवाई को संदिग्ध बताते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। आखिरकार वार्ता में सहमति बनने पर शव का पोस्टमार्टम किया गया।
गौरतलब है कि शव मिलने के बाद पुलिस ने शव को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घड़साना की मोर्चरी में रखवा दिया था। मृतक प्रवीण कुमार पुत्र मोहनलाल कुम्हार की 21 फरवरी को गुमशुदगी रिपोर्ट के बाद परिजनों ने 24 फरवरी को हत्या करने की आशंका जताते हुए दो नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। इसके बाद 02 दिन से अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार दादरवाल घड़साना थाने में कैम्प कर जांच के दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने जिला मुख्यालय से एफएसएल तथा एमओबी टीम बुला कर कार्रवाई शुरू करवाई।
25 फरवरी को प्रदर्शनकारी पहले तो राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मांगों को लेकर रोष जता रहे थे, इसके बाद उन्होंने पुलिस थाने के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू किया। अपर पुलिस अधीक्षक के साथ हुई वार्ता में उन्होंने मामले में पुलिस कार्रवाई से अवगत करवाया तथा निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।
किसान नेता राजू जाट के नेतृत्व में बजरंग दल पूर्व संयोजक मदन गेदर, युवा कुम्हार सभा के रामचन्द्र सारड़ीवाल, भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष देव दुढाडा, कुम्हार सभा पूर्व अध्यक्ष जगदीश नोखवाल, मृतक के परिजन श्रवण कुमार, व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष मंगत अग्रवाल, नगरपालिका उपाध्यक्ष मोटनदास नायक, किसान मोर्चा नेता दलीप सहारण, सरपंच चंदन मान, पंचायत समिति उपप्रधान विनोद छिंपा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार से तीन दौर की वार्ता की। वार्ता में 02 हेड कांस्टेबल शेर सिंह तथा सीताराम को लाइन हाजिर करने, विभागीय जांच डिप्टी एसपी प्रशांत कौशिक से कराने, हत्या के दर्ज मामले में आरोपियों को राउन्डअप करने, मामले की जांच सूरतगढ़ डिप्टी एसपी प्रतीक मील से कराने तथा 03 चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने पर सहमति बनी।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रिपोर्ट में नामजद एक युवक विशाल गोदारा को राउंडअप कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। देर शाम को पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक युवक के कलाई में इंजेक्शन लगा हुआ मिला है। सीरिंज में कुछ दवा भी है। पुलिस ने एफएसएल जांच के लिए सीरिंज को सीज किया है। उन्होंने बताया कि शव का विसरा लिया गया है, जिसे संबंधित मेडिकल कॉलेज तथा एफएसएल लेबोरेट्री में भेजा जाएगा।