पत्रकार बलजीत अटवाल।
जयपुर, राजस्थान।

ऑल इंडिया एससी, एसटी, ओबीसी एंड माइनोरिटी ब्रदरहुड कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अखिल राजस्थान मज़हबी सिक्ख महासभा के प्रदेशाध्यक्ष जसविंदर सिंह धालीवाल ने दलित अत्याचार की घटनाओं पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि हाल ही में उनके संज्ञान में आए मामलों में पीड़ित पक्ष को न्याय और दोषियों को सजा दिलाने के लिए अनावश्यक देरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सामाजिक और राजनैतिक परिदृश्य में दलित वर्ग को एकजुट होकर अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष करना चाहिए।
धालीवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जयपुर में श्रीकरणपुर विधायक रूपिंदर सिंह कुन्नर से मिला और उन्हें दलित अत्याचार के मामलों से अवगत करवाते हुए इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने की मांग की। इस अवसर पर चक हीरा सिंह वाला के मामले को लेकर भी चर्चा हुई।
धालीवाल ने एक अन्य मामले को लेकर बताया कि संगरिया पुलिस द्वारा 27 मार्च, 2024 को थानाधिकारी धर्मपाल सिंह व डीएसटी टीम, हनुमानगढ़ ने सीओ करण सिंह बराड़ के नेतृत्व में गांव हरिपुरा की ढाणी 03 डीएनजी रोही में तड़के करीब साढे चार बजे हरचंद सिंह व इंद्रजीत सिंह के खेत में बनी ढाणी में छापा मारा। दोनों ढाणियों में पुलिस दल ने 06 क्विंटल 30 किलो डोडा चूरा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने रामू बावरी के घर से 30 लाख, 30 हजार रुपए नकदी भी बरामद की। डोडा पोस्त बरामदगी के समय पुलिस की भनक लगते ही रामू बावरी मौके से फरार हो गया। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने यह डोडा पोस्त व नकदी रामचंद्र उर्फ रामू बावरी निवासी हरिपुरा का होना बताया और आरोपी का मौके से फरार होना बताकर उसकी तलाश करने की बात कही। छापेमारी का बेहद गोपनीय तरीके से वीडियो भी बनाया गया, जो कि किसी ने सार्वजनिक कर दिया। पुलिस मुख्य आरोपियों से सांठगांठ करके डोडा पोस्त की बरामदगी मुख्य स्थान की बजाय करीब 06 किलोमीटर दूर चक 04 एचआरपी में महावीर प्रसाद मेघवाल के खेत में होना दर्शा रही है। पीड़ित को भय है कि पुलिस कभी भी इस मामले को रिओपन कर उसे एनडीपीएस केस में फंसा सकती है।
इस मामले को लेकर धालीवाल, एससी प्रकोष्ठ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर चांवरिया, ऑल इंडिया मजहबी सिक्ख वैलफेयर एसोसिएशन (पॉलिटिकल विंग) के प्रदेश महासचिव मनदीप सिंह नाहर, आमजन नीति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार खन्ना और पीड़ित महावीर प्रसाद मेघवाल ने जयपुर में प्रेस वार्ता की।
धालीवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया से मुलाकात की। विधायक अभिमन्यु पूनिया ने आश्वस्त किया है कि इस मामले को उनके द्वारा विधानसभा में उठाया जाएगा और समुचित कार्रवाई की मांग की जाएगी।