आरडी 465 मंडी पर कांग्रेस का सिंचाई पानी को लेकर धरना प्रदर्शन कल

छतरगढ़,बीकानेर


पत्रकार मनजीत सिंह रावला


आरडी 465 मंडी पर कांग्रेस का सिंचाई पानी को लेकर धरना प्रदर्शन बुधवार को गेहूं पकाव के लिए मध्य जनवरी के बाद नहरों में सिंचाई पानी नहीं मिलने पर किसान उतरे आंदोलन पर



छतरगढ़,कांग्रेस के बैनर तले सिंचाई विभाग की मांग को लेकर बुधवार को तहसील मंडी 465 हैड उप तहसील मुख्यालय पर किसानों धरना प्रदर्शन करेगें।इसको लेकर पूर्व केबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं व किसानों की आरडी 507 हैड पर कांग्रेस कार्यालय पर बैठक रखी गई।इस दौरान आसपास गांवों के किसानों ने व पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।गोविंदराम मेघवाल की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं इस बैठक में निर्णय लिया गया कि बुधवार को अधिक से अधिक किसान उप तहसील मुख्यालय मंडी 465 हैड पहुंचे और उप तहसील मुख्यालय पर सुबह विशाल धरना प्रदर्शन रखा जाएगा।इस दौरान किसान सिंचाई पानी के लिए दो बारी पानी देने की प्रमुख मांग रखेगें।इस बैठक दौरान किसान विभिन्न नेताओं ने बताया कि किसानों ने क्षेत्र में रबी की मुख्य फसल सरसों की बुआई अधिक मात्रा में की, लेकिन खाने योग्य गेहूं तथा पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था के लिए कम मात्रा में गेहूं की बुवाई की।गेहूं को कोर का पानी येन केन लगा लिया, लेकिन अब सरकार द्वारा नहरों में सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने की घोषणा के बाद किसान की फसल बर्बाद होने को है।फसलों को बचाने के लिए सिंचाई के लिए नहरी पानी के सिवाय अन्य कोई और विकल्प नहीं होने पर आंदोलन पर उतरना किसानों की मजबूरी बन गया है।किसानों ने बताया कि बुधवार को रबी फल पकाव के लिए अतिरिक्त सिंचाई पानी की व्यवस्था करने की मांग को लेकर 12 फरवरी को इंदिरा गांधी नहर परियोजना अधीन छतरगढ़ तहसील की मंडी 465 हैड पर आसपास के गांवों व चकों के बड़ी संख्या में किसानों बुधवार को सिंचाई पानी के लिए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगें।इस बैठक दौरान पूरणाराम थालोड़,छगन मेघवाल, छगनलाल जाखड़,सद्दाम हुसैन भाटी,क्यामुदिन परिहार,मनसाराम सियाग,महावीर बैनीवाल,काले खां सहित अन्य किसानों उपस्थित रहें।।

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *