पत्रकार बलजीत अटवाल।

नई दिल्ली।
ऑल इंडिया मज़हबी सिक्ख वैलफेयर एसोसिएशन (पोलिटिकल विंग) अध्यक्ष एवं प्रखर वक्ता जसविंदर सिंह धालीवाल इन दिनों दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान में व्यस्त हैं। उन्हें निर्वाचन क्षेत्र बवाना का विधानसभा समन्वयक मनोनीत किया गया है। उनके नेतृत्व में बवाना में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र कुमार के पक्ष में चुनाव प्रचार किया जा रहा है।

धालीवाल ने 30 जनवरी को ग़ालिब आडिटोरियम, दिल्ली में आयोजित ‘वंचित समाज : दशा और दिशा’ बैठक में प्रभावशाली उद्बोधन दिया। इस बैठक को नेता विपक्ष राहुल गांधी सहित अन्य उपस्थित दलित चिंतकों और विचारकों ने संबोधित किया।
इस अवसर पर धालीवाल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा ही वंचित वर्ग के साथ खड़ी रही है और उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाती आई है। उन्होंने देश के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में वंचित समाज की स्थिति पर चिंता जताते हुए संवैधानिक अधिकारों के महत्व को रेखांकित किया। धालीवाल ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के कृतित्व पर सारगर्भित विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि वंचित समाज की दशा बदलने के लिए पार्लियामेंट में हमारा रियल रिप्रजेंटेशन आवश्यक है। उन्होंने आह्वान किया कि हमें संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के सपने को सच करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए।
धालीवाल ने India Meet TV को दी जानकारी में बताया कि उक्त बैठक उनके लिए महत्वपूर्ण एवं यादगार पल रही। उन्होंने आल इंडिया मजहबी सिक्ख वैलफेयर एसोसिऐशन कोर्डिनेटर सरदार संविद्र सिहं सिरसा, प्रोफेसर हरजंवद सिंह, दिल्ली कांग्रेस प्रभारी सरदार सुखविंदर सिंह डैनी, पंजाब कांग्रेस पार्टी एससी विंग उपाध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह का आभार जताया।
धालीवाल ने इस अवसर पर दलित विचारक भागीरथ मांझी, आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री एवं सोशल एक्टिविस्ट राजेन्द्र पाल गौतम, अंबेडकर नामा के एडिटर प्रोफेसर डॉ रतन लाल, पूर्व सांसद व सोशल एक्टिविस्ट उदित राज सहित अन्य नेताओं एवं दलित विचारकों से मुलाकात की।