पत्रकार बलजीत अटवाल।

हनुमानगढ़, राजस्थान।
शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब द्वारा ग्राम पंचायत शेरेकां (टिब्बी) में 28 जनवरी को शहीद बाबा जीवन सिंह की याद को समर्पित 05वां नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित किया गया। टूर्नामेंट में हरियाणा, पंजाब एवं राजस्थान की 16 टीमों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश महासचिव बसपा भोला सिंह बाजीगर ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमें खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। खेलों की हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने समाज में बढ़ रही नशे की लत पर चिंता जताते हुए कहा कि हमारे बच्चे एवं युवा खेलकूद एवं व्यायाम से जुड़े रहकर खुद को नशे से बचा सकते हैं। हमें नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता पैदा करनी चाहिए।
टूर्नामेंट में विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।। क्लब अध्यक्ष कृपाल सिंह ने सभी सहभागी टीमों, अतिथियों, खेलप्रेमियों और सहयोगियों का आभार जताया।
इस अवसर पर भगत सिंह (आरपीएफ), मोहनलाल बिजारणियां, पवनदीप सिंह, सरपंच अमीचंद एवं सोनू, उपसरपंच बलवीर सिंह, दिलीप बिरट, भूपेंद्र बाल्मिकी, राजकुमार चांवरिया, गुरसेवक सिंह, अजीत सिंह धालीवाल, संजीव कड़वासरा, कुलवीर सिंह, अमरीक सिंह, महेंद्र सिंह एवं राम सिंह सहित गणमान्य नागरिक एवं भारी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे।