पत्रकार बलजीत अटवाल।

श्रीगंगानगर, राजस्थान।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व वाली राज्य की भाजपा सरकार द्वारा नवगठित जिले अनूपगढ़ को निरस्त किए जाने के विरोध में जिला बचाओ संघर्ष समिति के आग्रह पर जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर 28 जनवरी को एक शिष्टमंडल केंद्रीय कानून मंत्री एवं बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल से बीकानेर में मिला।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, संघर्ष समिति अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश बिश्रोई के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने अर्जुन राम मेघवाल से कहा कि शीघ्र ही उनके नेतृत्व में शिष्टमंडल की मुलाकात मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से की जानी सुनिश्चित की जाए। मेघवाल ने इस संबंध में यथाशीघ्र प्रयास करने का आश्वासन दिया है। शिष्टमंडल में संघर्ष समिति अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश बिश्रोई के अलावा पूर्व विधायकगण पवन दुग्गल, श्रीमती शिमला बावरी एवं श्रीमती संतोष बावरी, उपसभापति नगरपरिषद अनूपगढ़ सतपाल मुंजाल, पूर्व भाजपा नगर मंडल अनूपगढ़ अध्यक्ष मुकेश शर्मा, भाजपा देहात मंडल रावला अध्यक्ष प्रेम मंडा, एडवोकेट मूलाराम जांगू, सुशील गोदारा एवं गुरतेज सिंह शामिल थे।
गौरतलब है कि 26 नवंबर को जिला बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर अनूपगढ़ में भाजपा नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, क्षेत्र के भाजपा नेताओं का एक शिष्टमंडल शीघ्र ही केंद्रीय कानून मंत्री एवं बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल से मिलेगा।