राजस्थान में होगी सभी पंचायतो के गांवों की सफाई जांच राजस्थान के शिक्षा और पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर..?
सरपंच,BDO और प्रधान सब मिले हुए, गांव तो नरक बना दिया, महिलाओं का दुखड़ा सुन भड़के मंत्री दिलावर
पत्रकार मनजीत सिंह रावला

राजस्थान के शिक्षा और पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने टोंक जिले के गांवों में गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त की और गांव के विकास में अनियमितताओं पर सवाल उठाए। ग्राम विकास अधिकारी का ट्रांसफर करने के निर्देश दिए और विधायक को भी लापरवाही के लिए फटकार लगाई।

टोंक: साहब! गांव में इतनी गंदगी है कि गांव में कोई रिश्ता नहीं करना चाहता है। इसके कारण लड़के कुंवारे रहे हैं। टोंक जिले के दौरे पर आए पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर को गांव की महिलाओं ने अपना दुखड़ा सुनाया। इसको सुनकर मंत्री भी हैरान हो गए। पहाड़ी, भरनी और सन्थली गांवों में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान मंत्री दिलावर भी बोल उठे कि यह गांव तो नरक बन गए हैं। गांव गंदगी से सड़ रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने जमकर नाराजगी जताई और एक ग्राम विकास अधिकारी का तो अन्यत्र ट्रांसफर करने के निर्देश दिए।

गांव में इतनी गंदगी है कि लड़कों का रिश्ता नहीं होता
दरअसल, पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर टोंक जिले के दौरे पर आए, जहां एक गांव में गंदगी को देखकर खुद मंत्री भी हैरान हो गए। इस दौरान मंत्री के आने पर गांव की महिलाओं ने अपना दुखड़ा व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि साहब! गांव में इतनी गंदगी है कि इस गांव में कोई अपनी लड़की देना भी पसंद नहीं करता है। इसके कारण गांव के लड़के कुंवारे रह रहे हैं। गांव में आज तक कभी सफाई नहीं हुई। हम खुद ही नाली की सफाई करते हैं। गांव में पैदल चलना भी दुभर हो गया है।
मंत्री ने सरपंच को लगाई फटकार
इस दौरान गांव में गंदगी के आलम को देखकर मंत्री दिलावर का सिर भी चढ़ गया। उन्होंने कहा कि इन गांवों को गंदगी के कारण सड़ा रखा है। उन्होंने सरपंच को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने सवाल किया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत, जो पैसा मिल रहा है, वह आखिर कहां जा रहा है? 5 साल में कम से कम 60 लाख गांव में आए हैं, उनका क्या हुआ?
ग्राम विकास अधिकारी के कार्य को देखकर कहा- इसका ट्रांसफर करो
पंचायत राज मंत्री दिलावर पहाड़ी पंचायत पहुंचे, जहां उन्होंने गांव में गंदगी के आलम को देखकर जमकर नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान पंचायत कार्यालय के रजिस्टर, कैश रजिस्टर आदि की जांच की। इसके बाद वहां के कामकाज को देखकर मंत्री ने ग्राम विकास अधिकारी ज्योति मीणा पर जमकर नाराज हुए। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी का टोंक जिले के दूरस्थ स्थान पर स्थानांतरण करने के निर्देश दिए।
दिलावर ने विधायक पर भी जताई नाराजगी
गांव में गंदगी और बिगड़ी व्यवस्था को देखकर पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने निवाई के विधायक रामसहाय वर्मा पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने विधायक को फोन कर फटकार लगाते हुए कहा कि आप यहां के विधायक है, कभी पहाड़ी पंचायत में आए हैं? यहां के हाल तो आकर देखो। मंत्री ने यहां तक बोल दिया कि हर पंचायत में 12 लाख रुपए सफाई के लिए सालाना मिलता है। ऐसे में यह पैसा कहां जाता है? इसका मतलब सरपंच, वीडियो और प्रधान सब मिले हुए हैं।
