डोडा पोस्त बरामदगी पर उलझा मामला…


पत्रकार बलजीत अटवाल।

डोडा पोस्त बरामदगी का मामला : वास्तविक आरोपियों को गिरफ्तार करने और मामले में धांधली करने वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग, धरने की चेतावनी



हनुमानगढ़, राजस्थान।
डोडा पोस्त बरामदगी के एक मामले में पुलिस द्वारा एक दलित व्यक्ति को बेवजह फंसाने पर डॉ अंबेडकर नवयुवक संघ, हनुमानगढ़ ने 24 जनवरी को जिला पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया कि संगरिया के समीपवर्ती गांव हरीपुरा में पुलिस ने पिछले साल रामचंद्र बावरी उर्फ रामू पुत्र शयोनारायण के कब्जे से 6 क्विंटल 30 किलो डोडा पोस्त बरामद किया था, हालांकि वह मौके से भाग निकला। पुलिस ने जिस स्थान से डोडा पोस्त बरामद किया, वह स्थान दरअसल कुछ किलोमीटर दूर स्थित महावीर प्रसाद के खेत से दिखाया गया। महावीर प्रसाद, जो कि अनुसूचित जाति से संबंधित हैं, ने अपनी जमीन आरोपी के भाई सतपाल को इकरारनामा पर दी थी। इस जमीन पर पुलिस ने डोडा पोस्त की बरामदगी दिखा दी, जबकि असल में डोडा पोस्त हरचंद सिंह के खेत से पकड़ा गया था। इसके बाद पुलिस ने जानबूझकर महावीर प्रसाद को परेशान करना शुरू कर दिया है और अपराधियों के साथ मिलीभगत कर साक्ष्य में फेरबदल किया है।
डॉ अम्बेडकर नवयुवक संघ के मीडिया चेयरपर्सन जसविंदर सिंह धालीवाल ने स्थानीय मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने उच्चाधिकारियों को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है। अगर निष्पक्ष जांच की जाए तो कई पुलिस अधिकारी इसमें दोषी पाए जाएंगे। हमने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने महावीर प्रसाद को झूठा फंसाने का प्रयास किया तो दलित समाज के सभी संगठन एसपी कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना देंगे।
इस मौके पर अजाक जिला अध्यक्ष सुमेर सिंह, आम जन निती पार्टी के अध्यक्ष सतीश कुमार खन्ना, लोजपा जिलाध्यक्ष मदन लाल मेघवाल, रिटायर्ड एग्रीकलचर डायरेक्टर रणजीत सिंह सरवा, हरी सिंह, सुनील कुमार, सचिव अंबेडकर नवयुवक संघ, हेमचंद मांडीया, रणवीर नायक, बृज लाल नायक व अन्य सदस्य मौजूद थे।

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *