पत्रकार बलजीत अटवाल।

जयपुर, राजस्थान।
सीपीआई एम जिला सचिव एवं किसान नेता श्योपत राम मेघवाल की दोनों किडनी खराब होने की वजह से आवश्यक जांच एवं डायलिसिस के बाद आगामी दो सप्ताह में महात्मा गांधी अस्पताल, जयपुर में उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए पंचायत समिति अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर) सदस्य एवं किसान नेता पृथ्वीराज बुडानिया ने India Meet TV से वार्ता में कहा कि श्योपत राम मेघवाल की आवश्यक जांचें लगभग पूरी हो चुकी हैं, फिलहाल हर तीसरे दिन डायलिसिस किया जा रहा है। वे फिलहाल ठीक हैं, हम सभी आश्वस्त हैं कि उनका किडनी ट्रांसप्लांट सफल होगा। श्योपत राम मेघवाल की बहन द्वारा किडनी दी जाएगी, इस संबंध में चिकित्सकों द्वारा आवश्यक औपचारिकताएं एवं जांचें की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि श्योपत राम मेघवाल के किडनी ट्रांसप्लांट पर होने वाले खर्च को लेकर उनके शुभचिंतकों द्वारा उन्हें आर्थिक मदद दी जा रही है। सोशल मीडिया पर स्वयं अपील करते हुए मददगार आगे बढ़ कर आर्थिक मदद कर रहे हैं। श्योपत राम मेघवाल के कुछ शुभचिंतकों ने उन्हें किडनी दान करने की इच्छा जताई है।
बुडानिया ने ऑर्गन ट्रांसप्लांट पर भारी खर्च पर चिंता जताते हुए इस संबंध में सरकार की पॉलिसी पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई। उन्होंने कहा कि जब परिवार का सदस्य मरीज का जीवन बचाने के लिए अंगदान करता है तो सरकार द्वारा निःशुल्क इलाज किया जाना चाहिए। गरीब वर्ग के लिए यह खर्च उठाना बहुत मुश्किल है।
एक जानकारी के अनुसार, भारत में किसी व्यक्ति की किडनी खराब होने पर उसे माता, पत्नी, पिता, पति, बहन, भाई, दादी और दादा बिना किसी दीर्घकालिक दुष्प्रभाव के किडनी दान कर सकते हैं। भारत में 90% किडनी दान निकट परिवार के सदस्यों से होते हैं और 10% मृतक दाताओं से होते हैं।