पत्रकार बलजीत अटवाल।

जयपुर, राजस्थान।
सीपीआई एम जिला सचिव एवं किसान नेता श्योपत राम मेघवाल अस्वस्थ हैं। उनकी दोनों किडनी खराब होने की वजह से अब महात्मा गांधी अस्पताल, जयपुर में किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए पंचायत समिति अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर) सदस्य एवं किसान नेता पृथ्वीराज बुडानिया ने India Meet TV से वार्ता में कहा कि श्योपत राम मेघवाल की आवश्यक जांचें चल रही हैं और एक सप्ताह में किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा। वे फिलहाल ठीक हैं, उनके हौंसले बुलंद हैं। जयपुर में उनके अस्थाई निवास पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के लोगों ने उनसे मुलाकात की है।
बुडानिया ने ऑर्गन ट्रांसप्लांट पर भारी खर्च पर चिंता जताते हुए इस संबंध में सरकार की पॉलिसी पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा – “
“जब परिवार का सदस्य अपने का जीवन बचाने के लिए ऑर्गन दे रहा है तो सरकार द्वारा इलाज फ्री करवाना मानवता की और कदम बढ़ाना है। क्या जनता के टैक्स पर चलने वाली सरकारें इतना भी नहीं कर सकती? अमीर लोग तो ऑर्गन ही खरीद लेते हैं और इलाज भी। तो क्या गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार किसी अपने को इसलिए खो देंगे कि अस्पताल नुमा इन बड़ी दुकानों पर इलाज का खर्च वहन नहीं कर सकते। ऑर्गन ट्रांसप्लांट पर फ्री इलाज किया जाना चाहिए।”
बुडानिया ने कहा – “पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने चिरंजीवी जैसी बेहतरीन योजना शुरू की थी और ‘Right to Health Bill’ जैसा बेहतरीन कानून ला रही थी जिससे कि गरीब को भी मुफ्त इलाज मिले वो कानून बनने वाला था। लेकिन सरकार नहीं बनी तो कानून भी रह गया। कुछ राजनेता हैं जो लोक कल्याणकारी योजना को लेकर गंभीर नजर आते हैं, लेकिन वे चुनाव हार जाते हैं। अस्पतालों के बाहर लगी भीड़ बीमारी का इलाज चाहती है लेकिन वो इलाज के लिए जमीन जायदाद गिरवी रखकर परिवार को कर्ज के नीचे भी नहीं दबाना चाहती। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में भी अगर हम जमीन गिरवी रखकर किसी अपने का जीवन बचाने को मजबूर हैं तो लानत है ऐसी तरक्की और तकनीक पर।
धर्म, मंदिर, जाति आदि में आस्था अलग विषय है, लेकिन हमें बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल ही जाना पड़ेगा। आस्था केवल मन को सुकून दे सकती है शरीर को नहीं, भूखे व्यक्ति से फिर भी भजन हो सकता है बीमार से नहीं, अतः शरीर का स्वस्थ रहना आवश्यक है। सरकारों की बेरुखी के परिप्रेक्ष्य में हम इस बुनियादी जरूरत पर कब बात करेंगे?”
बुडानिया ने बताया कि श्योपत राम मेघवाल के इलाज के लिए आर्थिक सहायता जुटाई जा रही है। हम कामना करते हैं कि उनका किडनी ट्रांसप्लांट सफल रहे और वे शीघ्र ही स्वस्थ होकर लौटें।