पत्रकार बलजीत अटवाल।

हनुमानगढ़, राजस्थान।
भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब, शेरेकां (टिब्बी) द्वारा शेरेकां में 27 जनवरी को आयोजित होने वाली नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
क्लब के पदाधिकारी कृपाल सिंह हंस ने India Meet TV से वार्ता में बताया कि अमर शहीद बाबा जीवन सिंह जी की स्मृति में आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशों से बचाते हुए उन्हें खेलों से जोड़ना है। विद्यार्थी एवं युवा खेलकूद से जुड़े रहें तो वे नशा प्रवृत्ति से दूर रह सकते हैं। नशा हमारे समाज के लिए अभिशाप है। हंस ने सभी प्रबुद्ध नागरिकों एवं खेल प्रेमियों से अपील करते हुए कहा है कि वे इस प्रतियोगिता के लिए बढ़ चढ़ कर सहयोग करें और अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर आयोजन की शोभा बढ़ाएं।
प्रतियोगिता के संबंध में आवश्यक जानकारी लेने के लिए कृपाल सिंह हंस के मोबाइल नंबर 77422299595 पर संपर्क किया जा सकता है।
अखिल राजस्थान मज़हबी सिक्ख महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जसविंदर सिंह धालीवाल एवं महासभा की महिला विंग प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती अमृत सिद्धू ने भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब, शेरेकां द्वारा प्रस्तावित नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए ऐसे आयोजन अतिआवश्यक हैं, हमें इनमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए।