पत्रकार बलजीत अटवाल।

संगरुर, पंजाब।
खनौरी बॉर्डर पर 04 जनवरी को आयोजित किसान महापंचायत में आमरण अनशनकारी किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने संबोधित किया। वहीं दूसरी ओर, 10 जनवरी को देशभर में ‘मोदी सरकार’ के पुतले फूंककर विरोध प्रदर्शन आयोजित करने का ऐलान किया गया है। टोहाना में संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत हुई।

अपने अनशन के 40वें दिन भी किसान नेता डल्लेवाल ने पूरे जज्बे किसान महापंचायत में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि वे देशभर आत्महत्या कर चुके किसान वर्ग के लिए सरकार से लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने आह्वान किया कि पंजाब हरियाणा की तरह देशभर के किसान सरकार की किसान मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतर कर संघर्ष करें। डल्लेवाल ने भावुक अपील करते हुए कहा कि यदि उनकी कुर्बानी से किसानों की आत्महत्या रुकती है तो उन्हें वह भी मंजूर है।
टोहाना में आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन लंबा चलेगा, यह सरकार ही आंदोलन खत्म नहीं करवाना चाहती। किसान नेताओं ने तय किया कि 24 जनवरी को दिल्ली में होने वाली नेशनल जनरल बॉडी मीटिंग में आंदोलन की रणनीति घोषित की जाएगी।