अनूपगढ़ पुनः जिला घोषित किया जाएगा : पीडी बावरी

पत्रकार बलजीत अटवाल।

श्रीगंगानगर, राजस्थान।
पूर्व विधायक अनूपगढ़ श्रीमती संतोष बावरी के पति प्रभु दयाल (पीडी) बावरी (वरिष्ठ विश्व हिन्दू परिषद नेता) ने वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं विधायक अनूपगढ़ श्रीमती शिमला नायक के एक बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि हम ओछी राजनीति करने वालों में शामिल नहीं हैं, हम अनूपगढ़ की जनता के हित में काम कर रहे हैं। हमारा प्रयास है और यकीन है कि भविष्य में अनूपगढ़ पुनः जिला घोषित किया जाएगा।
गौरतलब है कि नवगठित जिले अनूपगढ़ को निरस्त किए जाने के विरोध स्वरूप सामाजिक संगठनों द्वारा अनूपगढ़ में आयोजित एक सभा में श्रीमती शिमला नायक ने कहा था – “अनूपगढ़ को जिला घोषित किए जाने पर जो नेता कहते थे कि हम जिला छीन कर लाएं हैं आज वे सभी (भाजपा के पूर्व विधायक) कहां हैं, उनकी ओर से कोई स्टेटमेंट आया है क्या?”
मंगलवार सुबह 10:30 बजे India Meet TV से वार्ता में प्रभु दयाल (पीडी) बावरी ने कहा –

  • पूर्व विधायक (श्रीमती संतोष बावरी) उसी दिन जयपुर रवाना हो गई थीं। उन्होंने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ एवं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात कर अनूपगढ़ को जिला बनाए रखने के संबंध में आमजन की भावनाओं से अवगत करवाया। वे आज भी जयपुर में ही हैं।
  • खाजूवाला, अनूपगढ़ और रायसिंहनगर के सभी संगठनों और नागरिकों से अपील करता हूं कि वे अनूपगढ़ को जिला बनाए रखने के लिए अपना जनसमर्थन दें जिससे कि हमारा अनूपगढ़ जिला शीघ्र ही अस्तित्व में आए।
  • प्रदेश नेतृत्व ने आश्वस्त किया है कि भविष्य में भौगोलिक दृष्टि से अधिक व्यवस्थित और व्यवहारिक अनूपगढ़ जिला अस्तित्व में आएगा।
  • माननीय विधायक श्रीमती शिमला नायक अपने विवेक से जो भी कहें मैं उसमें कुछ भी नहीं कहूंगा।
  • अनूपगढ़ जिले में छतरगढ़ और खाजूवाला शामिल रहते तो यह व्यवहारिक तौर पर ज्यादा अच्छा होता।
  • दल बदलने वाले और पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले आज ऐसे सवाल उठा रहे हैं। जबकि हम ऐसी ओछी राजनीति नहीं करते हैं। हमारे विषय और सिद्धांत अलग हैं।
  • अनूपगढ़ को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर जिन लोगों ने संघर्ष किया उनके बारे में हम सब जानते हैं।
  • अनूपगढ़ की जनता हमारे लिए भगवान समान है, हम जनहित में काम करते रहेंगे। राजनीतिक तौर पर विभिन्न दलों में बयानबाजी चलती रहतीं हैं। हमें इसकी परवाह नहीं है।
India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *