रेस्क्यू ऑपरेशन : बारिश बनी बाधा, सांसद ने दिया अल्टीमेटम


पत्रकार बलजीत अटवाल।



जयपुर, राजस्थान।
कोटपूतली के किरतपुरा गांव में सोमवार दोपहर को बोरवेल में गिरी बच्ची चेतना को 27 दिसंबर देर शाम तक नहीं निकाला जा सका है।
जिला कलेक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल ने बताया कि बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आ रही है। रात भर से हो रही बारिश के कारण रेस्क्यू अभियान रुक रुक कर जारी रहा। केसिंग पाइप की वेल्डिंग का काम जारी है, रेस्क्यू टीम के लिए वॉटरप्रूफ टेंट भी लगाया गया है, जमीन के नीचे पत्थर आने से भी रेस्क्यू अभियान में वक्त लगा। जल्दी से जल्दी इस रेस्क्यू अभियान को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं।
जयपुर ग्रामीण के सांसद राव राजेंद्र ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि जयपुर ग्रामीण के कोटपूतली में किरतपुरा स्थित घटना स्थल पहुंचकर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, NDRF, SDRF सहित रेस्क्यू ऑपरेशन दल से चेतना रेस्क्यू ऑपरेशन की अपडेट लेकर बेटी चेतना चौधरी को बोरवेल से सकुशल जल्द से जल्द बाहर निकालने का अल्टिमेटम दिया।
राज्य सरकार हर संभव मदद के लिए आपके साथ है, मैंने सम्पूर्ण घटनाक्रम पर लगातार नजर बनाए रखी है। पाइलिंग मशीन से 170 फिट की खुदाई के करने के बाद पाइप वेल्डिंग का काम पूरा होने के बाद रैट माइनर्स की टीम को नीचे उतारकर बोरवेल तक मैनुअल टर्मिनल बनाकर बेटी चेतना को बाहर निकाला जायेगा। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि बेटी चेतना सकुशल बाहर आ जाए।

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *