
पत्रकार मनजीत सिंह रावला
ग्रामीणों ने कलक्टर को ज्ञापन दिया कहा 20 दिन भी नही चली सड़क
रावला तहसील की मंडी 365 हेड. मंडी से खानूवाली से तीन बीडी बी होते हुए एक बीडी ए 365 हैड को जोड़ने वाली डामर सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्वक नहीं करने के कारण सड़क टूटनी शुरू हो गई है।थोड़ी बारिश आने से सड़क के ये हालत है हाथो से उखाड़ी जा सकती है ग्रामीणों ने बुधवार को कलक्टर को ज्ञापन देकर सड़क निर्माण में अमानक सामग्री का प्रयोग करने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग तथा संबंधित ठेकेदार का भुगतान रोकने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय पूर्व बनी सड़क की साइड में गहरे खड्ढे बन गए हैं, जिससे मंडी 365 हैड. सड़क के किनारे बने गड्ढे। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है जब चार किलोमीटर की डामर रोड का लेवल सहीं नहीं होने से इस पर बरसाती पानी इकट्ठा होता है जिससे गहरे खड्डे बन गए है। कई जगह से सड़क धंस गई है और अनेक जगह से टूट भी चुकी है। सड़क का लेवल सही नहीं रखने से यह ऊंची नीची बन गई है। ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया जा चुका है,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। ग्रामीण सुनील पुरी, अक्षय कड़वासरा, पवन कस्वा सहित अन्य ग्रामीणों ने कलक्टर के समक्ष पेश होकर सड़क का पुनर्निर्माण गुणवत्ता से करवाने की मांग की गई है।और कहा इस सड़क की जांच नही हुई तो आने वाले दिनों में इस सड़क के बाबत अनिशित काल धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी गई है सरकार ने हमे सुविधा के लिए सड़क दी गई है और ठेकेदार विभाग मिलकर लीपा पोती कर दिखा दिया