अतिरिक्त संभागीय आयुक्त पहुंचा रावला क्षेत्र में पानी, बिजली,और सरकारी हॉस्पिटल में हिटवेव को देख कर किया निरीक्षण

रावला मंडी अनूपगढ़

रावला सीएचसी का मामला पानी का बिजली के बार बार कट लगने का मामला…?

शिकायत पर चिकित्सा अधिकारियों पर सख्त दिखे अतिरिक्त संभागीय आयुक्त

रावला हॉस्पिटल में केमिकल खत्म, लगभग लैब में 15- 20 दिन से नहीं हो रही थी जांचें

पत्रकार मनजीत सिंह रावला

रावला मंडी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने स्थानीय वाटर वर्क्स में पहुंचकर पेयजल व्यवस्था की जानकारी ली। लोगों ने आरोप लगाया कि नहर का सीधा पानी सप्लाई हो रहा है। फिल्टर पानी नही सप्लाई पर बिश्नोई ने xen को फोन पर लताड़ लगाई कहा सरकार की ड्यूटी सही आप और आपके कर्मचारी कर रहे जल जीवन मिशन में क्या सुधार हुआ है क्या इस पर बिश्नोई ने नाराजगी जाहिर करते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों-कर्मचारिय सख्त निर्देश दिए कि भीषण गर्मी में पर शुद्ध फिल्टर युक्त पेयजल और की व्यवस्था की जाए। ऐसा नहीं वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया मौके पर तहसीलदार सपना सोनी को भी निर्देशित किया है की इन क्षेत्र से रिपोर्ट तैयार कर के भेज सरकार बड़ी करवाई करेगी जनता के जीवन के साथ गिलवाड़ करने वाला बक्शा नही जायेगा उधर जायजा लेते हुए कहा की डीगियो में रेगी सफाई नही ऐसा पानी पिलाते हो लोगों को सुधार करो वरना भुगतान पड़ेगा


बिजली के लिए 33 /11 KV.GSS रिको एरिया रावला में बिश्नोई ने बिजली घर पहुंचकर आपूर्ति पर चर्चा की



कर्मचारियों-अधिकारियों से फीडबैक लिया। जीएसएस एईएन सतीश कुमार और जेईएन रोहित कुमार और उनकी टीम को उन्होंने व्यवस्था में आवश्यक सुधार के साथ-साथ भीषण गर्मी में आ रहे फाल्ट को जल्द से जल्द मरमत करने के निर्देश दिए।



रावला सरकारी हॉस्पिटल का बुधवार को निरीक्षण करने आए बीकानेर के अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओमप्रकाश बिश्नोई हक्के बक्के रह गए ,जब उन्हें पता चला कि सीएचसी की जांच लैब लगभग 15-20 दिन से बंद पड़ी है। इस पर उन्होंने डॉक्टरों की फटकार लगाते हुए कहा कि अस्पताल में आने वाले रोगी को दवाई के साथ अन्य सुविधाएं भी मिलनी चाहिए ऐसा नहीं चलेगा।
इसमें कोताही बरतने वालों के खिलाफ सरकार कड़ा एक्शन लेगी। इस मौके पर आए लोगों ने आरोप लगाया कि अस्पताल की लैब में 36 प्रकार की बीमारियों की जांच होती है लेकिन इस हॉस्पिटल में नही होती प्राइवेट लैबोरेट्री वालों से तालमेल कर जांच बाहर से करवाने से मजबूर है लोग । जांच करने वाला रेएजेंट समय पर केमिकल पिछले 20 दिन से अस्पताल में सप्लाई नहीं है। आज देखे तो 1- 2 हो रही है इसी कारण रोगियों को जांच बाहर करने से करवानी पड़ रही है। उन्होंने अस्पताल जाएगा उधर प्रभारी डॉक्टर सुशील चोटिया छूटी पर थे बिश्नोई ने कहा सरकार ने छूटी रद आदेश दिए हैं फिर छूटी कयों तुरंत वापसी पहुंचे



प्रभारी डॉक्टर सुशील चोटिया से टेलीफोन पर व्यवस्थाओं को लेकर फटकार लगाई और सख्त लहजे में निर्देश दिए कि हीटवेव के दौरान सभी स्वास्थ्य सुविधाएं चाक-चौबंद रहनी चाहिए। डॉक्टर राकेश गहन ने संभाला मोर्चा , लोगो ने कहा की डॉक्टर गहन की बुधवार की ड्यूटी CS 365 हैड पर होने बाद ऑन ड्यूटी रायला भी कर रहे है,उन्होंने अस्पताल में मिले डॉक्टर राकेश गहन से व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली। लोगो ने राकेश गहन की ड्यूटी को स्लाहा की । मीडिया से बातचीत करते हुए अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओम प्रकाश बिश्नोई ने कहा कि पानी बिजली और सरकारी अस्पताल में दो दिन में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ कमियां पाई गई है सभी प्रकार की कमियों को दूर किया जाएगा। जो भी अब लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों और डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के साथ रावला तहसीलदार सपना सोनी को भी कहा आप इन सब पर नजर रखे अगर कोई शिकायत मिले तो तुरंत प्रभाव से रिपोर्ट तैयार कर भेजे इन मामलों में सरकार गंभीर है

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *