पत्रकार बलजीत अटवाल।
अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर) राजस्थान।

भारत विकास परिषद के उत्तर पश्चिम रीजन के द्वारा राजस्थान में प्रांतीय कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। कार्यकारिणी में परिषद की अनूपगढ़ शाखा के राजेंद्र गौड़ को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
अध्यक्ष विपिन चुघ ने मीडिया को बताया कि राजेंद्र गौड़ को प्रांतीय कार्यकारिणी में पर्यावरण प्रकल्प का प्रांतीय संयोजक नियुक्त किया गया है। राजेंद्र गौड़ को पर्यावरण प्रकल्प का प्रांतीय संयोजक नियुक्त किए जाने पर अनूपगढ़, घडसाना, श्रीविजयनगर सहित अन्य स्थानों की भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
गौड़ ने बताया कि परिषद के द्वारा पूर्व में पर्यावरण को लेकर अनेक कार्य किए गए हैं। अनूपगढ़ क्षेत्र में 25 सार्वजनिक स्थानों को भारत विकास परिषद के द्वारा गोद लेकर वहां पार्क का निर्माण करवाया गया था जिसकी देखभाल भारत विकास परिषद की ओर से की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अब जो उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है उस जिम्मेदारी को सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर वे पूरा करेंगे। उनका प्रयास रहेगा कि पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे पर आमजन को जागरूक किया जाए और वृक्षारोपण कार्यक्रम को प्रोत्साहन दिया जाए।