छतरगढ़ पुलिस की नशे के अवैध व्यापार खिलाफ बड़ी कार्रवाई

पत्रकार मनजीत सिंह रावला

कार से 38 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद

दो तस्कर सहित एक कार जब्त

बीकानेर आईजी ओमप्रकाश पासवान और पुलिस अधीक्षक कावेंद्रसिह सागर के दिशानिर्देश पर खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला के सुपर विजन में छतरगढ़ पुलिस ने नशे के अवैध व्यापार की रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान तहत बुधवार शाम को पुलिस नाकाबंदी दौरान एक कार से करीब 38 अवैध डोडा पोस्त साथ दो तस्करों को पकड़ा है।साथ ही तस्करों से एक कार भी जब्त की है।खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला ने नशे के अवैध व्यापार तस्करों की धरपकड़ के लिए गठित पुलिस टीम जिसमें थानाधिकारी भजनलाल,एएसआई गोविंदसिंह,सिपाही पंकज,रामपाल,सतपाल,चंदन व पारस आदि ने छतरगढ़- गोरीसर सड़क मार्ग पर पुलिस नाकाबंदी दौरान एक कार से 38 किलो 350 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।वहीं इस काम में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार को भी जब्त कर लिया।थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि छतरगढ़ पुलिस टीम आरडी 559 पास नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान छतरगढ़ की तरफ से एक कार आती दिखाई दीं।पुलिस ने आशंका होने पर कार को रोककर जांच की। तलाशी के दौरान एक कार से अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ।इस दौरान पुलिस ने कार  में सवार दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों की पहचान राकेश (39) पुत्र जगदीश जाट  निवासी एक टीकेडब्लू -ए गोलूवाला और सुदेश कुमार (36) पुत्र जगदीश भाट निवासी पक्का सारणा  के रूप में हुई। दोनों आरोपी हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले हैं।दोनों आरोपियों को हवालात में बंद कर दिया है।तथा दोनों आरोपियों खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज करते हुए छतरगढ़
पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है ताकि मुख्य सरगना तक पहुंचा जा सकें।इस कार्रवाई में छतरगढ़ पुलिस थाने के सिपाही पारस की अहम भूमिका रहीं।

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *