पत्रकार बलजीत अटवाल।
श्रीगंगानगर, राजस्थान।

घड़साना में अनूपगढ़ रोड स्थित होटल मधुशाला में स्वर्गीय मनीष श्योराण व स्वर्गीय सुनील गोदारा की प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर में रक्त संग्रहण के लिए भटनेर ब्लड बैंक, हनुमानगढ़ की टीम पहुंची। शिविर में कुल 65 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदाताओं को ब्लड बैंक द्वारा प्रमाण पत्र तथा आयोजनकर्ताओं द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
रमन थोरी ने बताया कि हमारे दोनों साथी जिनकी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, शिक्षा व सामाजिक सेवा में अग्रणी थे। वहीं, देवेंद्र पेंसिया ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन कर युवा साथियों को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है, हर वर्ष उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमारी टीम द्वारा याद किया जाएगा।
इस अवसर पर दिवंगत युवाओं के सगे भाई विश्वास श्योराण, जगजीत संधू, अजय, सरबजीत सिंह, सुरेंद्र, कृष्ण लाल ख्यालिया, अनुज, युवराज, जगतपाल सिंह, अभिषेक, लक्ष्मण, प्रवीण पेंसिया, सत्यनारायण, दीपू आदि उपस्थित रहे।