पत्रकार बलजीत अटवाल।
श्रीगंगानगर, राजस्थान।

नगरपालिका घड़साना में लंबे अरसे से बाजार एवं मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण के चलते नागरिकों एवं वाहन चालकों को आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सोमवार को India Meet TV द्वारा अतिक्रमण को लेकर जागरूक नागरिकों से बातचीत की गई। इस आशय की सूचना उपखण्ड प्रशासन एवं स्थानीय मीडिया को भी दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसडीएम सुश्री किरणपाल ने मातहत अधिकारियों के साथ सरकारी वाहन में नगरपालिका घड़साना के तह बाजार, मिस्त्री मार्केट, धान मंडी, नेशनल हाईवे (बीकानेर रोड़ एवं अनूपगढ़ रोड़), कूपली रोड़, सखी रोड़ सहित अन्य मार्गों का अवलोकन किया। इस दौरान बाजार एवं मुख्य मार्गों पर काफी स्थानों पर अतिक्रमण पाया गया।

प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि शीघ्र ही उपखंड अधिकारी द्वारा नगरपालिका एवं पुलिस थाना के अधिकारियों की आवश्यक बैठक आयोजित कर घड़साना में अतिक्रमण हटाने को लेकर आवश्यक कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की जाएगी।