पत्रकार बलजीत अटवाल।

जिले भर में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद उल फितर हर्षोल्लास से मनाया गया। रविवार को देश के विभिन्न हिस्सों में ईद का चांद दिखने पर अगले दिन ईद उल फितर मनाने की घोषणा की गई। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बाजारों में ईद के मद्देनजर खरीदारी की।
घड़साना के समीपवर्ती गांव 6 डीडी में ईद उल फितर के मौके पर रजा मस्जिद में नमाज अदा की गई और देश में अमन चैन की दुआ मांगी गई। सभी ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। गांव के गुरूद्वारा में गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आयोजित सम्मान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिरकत की, इस अवसर पर गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया और ईद की मुबारकबाद दी। वहीं मुस्लिम समुदाय द्वारा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों को सरोपे पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सुखमहेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, जसकरण सिंह, सुख सरारी, दिलावर पन्नु गुरप्रीत सिंह, बाबा जगतार सिंह, सरवर जसलेरा, सरपंच अब्दुल हाकिम, सैयद इलास शाह, अब्दुल करीम, शबान खान, बरकत अली, लियाकत खान, अजमल हुसैन, मस्जिद इमाम शाकिर अली, खैर मोहम्मद, सदीक खान, अब्दुल सत्तार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
पुरानी मंडी घड़साना, रावला मंडी, नई मंडी घड़साना एवं अनूपगढ़ में स्थित मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद उल फितर की नमाज अदा की गई और देश में अमन चैन की दुआ मांगी गई। विधायक श्रीमती शिमला नायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने ईद उल फितर पर मुस्लिम समुदाय को मुबारकबाद दी।