अवैध ईट भट्टों पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,नियम विरुद्ध चल रहे एक दर्जन से अधिक भट्टे

पत्रकार मनजीत सिंह रावला

राजस्थान

एक्शन मोड में आए झालावाड़ उपखंड अधिकारी संतोष मीणा ने सोमवार को जिले में अवैध रूप से भट्टों का संचालन करने वाले लोगों को नोटिस तामील करवाए और उनके खिलाफ नियमानुसार जुर्माना और कार्यवाही करने के आदेश जारी किए.

सूत्रों से मिली जानकारी आईटीआर की भी जांच हो सकती है जलद ईंट भट्ठों की कितना पे किया है

राजस्थान में भजन सरकार भ्रष्टाचार मुक्त करना शुरू कर दिया है सूत्रों से मिली जानकारी नए जिलों में भी जांच शुरू हो सकती है अनूपगढ जिला में अवैध मिट्टी खनन माफिया वर्षो की रॉयल्टी नही भरने की शिकायतों पर जांच होने की संभावना..?

राजस्थान के झालावाड़ शहर के आसपास चल रहे अवैध ईंट भट्टों को लेकर अब जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. सोमवार को जिला प्रशासन ने जिले में बगैर अनुमित के चल रहे अवैध ईंट-भट्टों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की तो अवैध भट्ठा संचालकों में हड़कंप मच गया. जिले में संचालित अवैध ईट-भट्टों के खिलाफ NDTV की शिकायत के बाद उक्त कार्रवाई हुई है.

एक्शन मोड में आए झालावाड़ उपखंड अधिकारी संतोष मीणा ने सोमवार को जिले में अवैध रूप से भट्टों का संचालन करने वाले लोगों को नोटिस तामील करवाए और उनके खिलाफ नियमानुसार जुर्माना और कार्यवाही करने के आदेश जारी किए.
दरअसल, शहर के चारों तरफ अवैध ईंट भट्टा संचालकों ने अपना जाल फैला रखा है, इन भट्टों से निकलने वाली जहरीली गैसें शहर के लोगों का जीना मुश्किल कर रही है. इसी समस्या को लेकर जब NDTV की ओर मुहिम छेड़ी गई तब जाकर जिला प्रशासन हरकत में आया और क्षेत्र में चल रहे ईंट भट्टों का सर्वे करवाया गया.

जिले में दर्जनभर ईट-भट्टे बिना अनुमति के चल रहे हैं

सर्वे में सामने आया कि इलाके में 80 से अधिक ईंट भट्टे चल रहे हैं जिन में एक दर्जन से अधिक सरकारी भूमि पर जबकि बाकी भट्टों में से अधिकांश नियम विरुद्ध चलाए जा रहे हैं. अधिकांश भट्टा संचालकों के पास किसी भी प्रकार की सक्षम अनुमति इन भट्टों के संचालन के लिए नहीं है. रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन द्वारा सभी को नोटिस जारी किए गए हैं.

अवैध भट्टा संचालकों को तुरंत भट्टा हटाने की चेतावनी

उपखंड़ अधिकारी तहसीलदार एवं नगर परिषद का स्टाफ भी मौके पर पहुंचा, जहां अवैध रूप से ईंट भट्टों का संचालन करने वाले लोगों को नोटिस देकर जुर्माने की कार्यवाही के निर्देश उपखंड अधिकारी ने दिए. इसके अतिरिक्त अवैध रूप से ईंट भट्टा चलाने वाले लोगों को तुरंत अपने भट्टे हटा लेने की चेतावनी भी दी गई.

अवैध भट्टा संचालकों को नोटिस, लगेगा तगड़ा जुर्माना

मौके पर मौजूद उपखंड अधिकारी ने नगर परिषद के अधिकारियों को ऐसे लोगों के विरुद्ध तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए जो सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर के अवैध ईंट भट्टे चला रहे हैं. उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि फिलहाल सभी को नोटिस दिए जा रहे हैं एवं जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी.

कृषि भूमि ईंट भट्ठा संचालकों को देने वालों पर होगी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपनी कृषि भूमि को ईंट भट्ठा संचालकों को किराए पर दे रखा है, ऐसी सभी जमीनों पर भी नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी. साथ ही, ऐसे लोग जिन्होंने अपनी जमीनों को कॉमर्शियल उपयोग के लिए कन्वर्ट करवाकर ईट भट्टों का संचालन किया जा रहा है तो ऐसे जमीन मालिकों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी.

अतिक्रमण कर सरकारी जमीन पर संचालित हो रहे हैं भट्टे

अवैध संचालित भट्टों के खिलाफ कार्रवाई करने गए अधिकारी ने बताया कि कुछ भट्टे सरकारी भूमि पर भी संचालित हो रहे हैं, उनको अतिक्रमण दस्ते के माध्यम से हटाया जाएगा, साथ ही, इन भट्टों को तुरंत शहर के आसपास से हटाकर सभी के विरुद्ध नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी.

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *