घड़साना श्री गंगानगर
पत्रकार बलजीत अटवाल।

क्षेत्र में हाल ही में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस प्रशासन की सक्रियता के दावे के बावजूद अभी भी पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरों की धरपकड़ नहीं हो पाई है। अलबत्ता शनिवार को पुलिस प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने पूर्व में चोरी किए गए मोटरसाइकिलों में से 2 मोटरसाइकिलों में से एक मोटरसाइकिल चक 17 एमडी के एक खेत से और एक मोटरसाइकिल एचकेएम कॉलेज के नजदीक लावारिस हालत में बरामद किया।
मोटरसाइकिल चोरी की एक वारदात का खुलासा चोरी किए गए मोटरसाइकिल के मालिक द्वारा स्वयं के प्रयास से किया गया है। चक 2 एमएलके निवासी इकबाल खान ने इस संबंध में मीडिया को बताया कि वह लंबे अरसे से छतरगढ़ में अपने काम धंधे के सिलसिले में आता जाता रहता है। हमेशा की तरह 23 मार्च को उसने जालवाली में आकर अपने मोटरसाइकिल को भंवर लाल की दुकान पर रोक दिया और चला गया। इसी दिन उक्त मोटरसाइकिल वहां से चोरी हो गया। उसने शक के आधार पर स्वयं के स्तर पर धीरे धीरे मोटरसाइकिल चोरों के बारे में कुछ जानकारी जुटाई। इकबाल खान ने आगे बताया कि आज मोटरसाइकिल चोरी करने वाले युवकों के बारे में पुख्ता जानकारी मिलने पर उनका पीछा किया तो मालूम हुआ कि वे नई मंडी घड़साना में आए हैं। जब उन युवकों से कड़ाई से पूछा गया तो उन्होंने सब कुछ स्वीकार कर लिया। इस पर उनको पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया और उनसे मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया। पुलिस उक्त दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है।