पत्रकार बलजीत अटवाल।
श्रीगंगानगर, राजस्थान।

घड़साना में गणगौर पर्व श्रद्धा एवं उल्लास से मनाया गया। राजस्थान उत्सव समिति एवं गणगौर मेला समिति के तत्वावधान में मुख्य आयोजन गायत्री माता मंदिर में आयोजित किया गया।
इस अवसर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, हास्य व्यंग्य से भरपूर प्रस्तुतियां भी दी गईं। इस अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। आयोजक सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों ने नागरिकों को गणगौर पर्व की शुभकामनाएं दीं।
शाम को शिव के रूप इसर एवं माता पार्वती के रूप गणगौर की भव्य झांकियां सजाई गईं। गायत्री माता मंदिर से ढ़ोल, डीजे, नृतकों और मंगलगान से सुसज्जित झांकियों के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए काफी स्थानों पर स्वागत किया गया। उक्त
झांकियां स्थानीय जलदाय विभाग परिसर में लाईं गई और वहां इसर एवं गणगौर विवाह के उपलक्ष्य में विधिवत पूजा अर्चना कर यात्रा का समापन किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान उत्सव कमेटी अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, ब्रह्मण समाज संरक्षक डॉ राजेश गौड़, गणगौर मेला समिति सदस्य रेशमा सारस्वत, विमला गोदारा एवं सुमन ज्याणी सहित हम्मीर सिंह राठौड़, सांवरमल जोशी, हरी राम सुथार, मदन स्वामी, जुगल सोमानी, डॉ बलदेव जसूजा, कल्याण सिंह राठौड़, केशव पारीक सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।