पत्रकार बलजीत अटवाल।
श्रीगंगानगर, राजस्थान।

अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं शिक्षा समिति घड़साना अध्यक्ष अशोक बंसल ने प्रथम नवरात्र के उपलक्ष्य में धान मंडी स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में जय मां वैष्णो देवी ट्रस्ट (रजि.) घड़साना को मां वैष्णो देवी का दरबार भेंट किया। कार्यक्रम में पंडित हरविलास शास्त्री ने मां वैष्णो देवी के दरबार को भेंट किए जाने के क्रम में विधिवत पूजा अर्चना की।
ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश सोनी, चिन्नू स्वामी, गोपाल वर्मा एवं गौरीशंकर जिंदल ने बंसल परिवार का आभार जताया।
इस अवसर पर कच्चा आढ़तिया संघ प्रदेशाध्यक्ष किशन सिंह दुग्गल, व्यापार मंडल घड़साना के पूर्व अध्यक्ष मंगत अग्रवाल, दीपक बायो सीड्स घड़साना के प्रबंध निदेशक गुलजारी लाल बंसल, अग्रवाल समाज के पूर्व उपाध्यक्ष वेद अग्रवाल, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (इंग्लिश मीडियम) के प्रिंसिपल शक्ति चंद बंसल सहित अन्य समाजबंधु उपस्थित थे।
प्रथम नवरात्र के शुभ अवसर पर विभिन्न मंदिरों में घटस्थापना कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्रद्धालुओं ने नवरात्र के उपलक्ष्य में व्रत शुरू किए। बाजार में नवरात्र पर खरीद किए जाने वाली सामग्री की खरीदारी की गई। विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा रात्रि जागरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।