चोरी हुए दो मोटरसाइकिल लावारिस हालत में बरामद



पत्रकार बलजीत अटवाल।

श्रीगंगानगर, राजस्थान।


इस सीमावर्ती क्षेत्र में विगत कुछ दिनों में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को लेकर नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से प्रभावी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं, पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई है और क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं के संबंध में गहनता से जांच की जा रही है।
आज India Meet TV को पुलिस प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने पूर्व में चोरी किए गए मोटरसाइकिलों में से दो मोटरसाइकिलों को अलग-अलग स्थानों से लावारिस हालत में बरामद किया है। इनमें से एक मोटरसाइकिल चक 17 एमडी के एक खेत में और  एक मोटरसाइकिल एचकेएम कॉलेज, नई मंडी घड़साना के नजदीक लावारिस हालत में बरामद किया गया है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोटरसाइकिल चोरों की पहचान और उनकी धरपकड़ करने का प्रयास जारी है, इन वारदातों में अभी तक कोई आरोपी अथवा संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार नहीं किया गया है।
जागरूक नागरिकों ने बताया कि क्षेत्र में नशे के आदी काफी युवकों द्वारा छीना-झपटी और मोटरसाइकिल चोरी किए जाने की प्रबल संभावना जताई जा रही है, अगर पुलिस प्रशासन इस संबंध में गहनता से जांच करे तो मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों में संलिप्त ऐसे युवकों को पकड़ा जा सकता है। ऐसी वारदातें पहले संगठित गिरोह करते थे लेकिन अब स्थानीय युवकों द्वारा ही ऐसी वारदातें की जा रही हैं।

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *