पत्रकार बलजीत अटवाल।
श्रीगंगानगर, राजस्थान।

नई मंडी घड़साना में शराब ठेकों से रात्रि आठ बजे बाद भी शराब की बिक्री किए जाने और क्षेत्र में कुछ अवैध ब्रांचें संचालित किए जाने की शिकायत करते हुए युवा विकास मंच घड़साना द्वारा उपखंड अधिकारी, घड़साना के नाम अधीनस्थ अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।
युवा विकास मंच घड़साना के अध्यक्ष महेंद्रपाल मेघवाल ने India Meet TV को शिकायत में बताया कि नई मंडी घड़साना में शराब ठेके के ठेकेदार नियम विरुद्ध रूप से काफी समय से रात्रि आठ बजे के बाद भी शराब की बिक्री कर रहे हैं। मुख्य बाजार में बस स्टैंड के समीप शराब ठेका होने के बावजूद भी यहां के एक गोदाम से नियम विरुद्ध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे (बीकानेर रोड़), कूपली रोड़ एवं नेशनल हाईवे (अनूपगढ़ रोड़) पर शराब की अवैध ब्रांचें संचालित की जा रही हैं, वहीं मुख्य मार्गों पर स्थित कुछ होटलों-ढ़ाबों पर भी अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है। क्षेत्र में हथकढ़ शराब के कारोबार पर भी प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही है।
ज्ञापन में रात्रि आठ बजे बाद शराब ठेकों से शराब की बिक्री और नियम विरुद्ध संचालित अवैध ब्रांचों के संचालन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है और त्वरित कार्रवाई नहीं किए जाने की सूरत में उपखंड अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है।
अध्यक्ष महेंद्रपाल मेघवाल ने बताया कि आबकारी विभाग को उक्त स्थिति से अवगत करवाने के बावजूद भी अभी तक समुचित कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है, इस संबंध में विभागीय उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया जाएगा।