रावला अस्पताल को नई बिल्डिंग बनना तह ,गौशाला 9 PSD A पंचायत को मिली मंजूरी .?

संपादक मनजीत सिंह रावला

रावला अस्पताल की नई बिल्डिंग बनने का रास्ता अब पूरी तरह साफ हो गया है। अस्पताल की जमीन पर चल रही गौशाला को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से पूरी कर ली गई है। इसे अब 9 पीएसडी ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थापित किया गया है। गौशाला को हटाने के लिए लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार को यह संभव हो सका। सुबह से ही रावला मंडी के व्यापारी, स्थानीय लोग और प्रशासनिक अधिकारी इस कार्य में जुटे रहे जिसमें रावला तहसीलदार रामस्वरूप मीणा , नायब तहसीलदार सूर्य गोदारा , गिरदावर प्रभु दयाल, रावला थाना प्रभारी नवनीत सिंह, पटवारी राजकुमार मीणा, डॉक्टर सुशील चोटियां, कंप्यूटर ऑपरेटर जगतार सिंह,तहसील परिसर में करीब दो घंटे तक चली बैठक के बाद आखिरकार यह निर्णय लिया गया।

इस फैसले में एसडीएम किरण पाल और संत स्वामी शंकर आनंद गिरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मंडी के लोगों ने इस निर्णय का स्वागत किया और खुशी जताई। फैसला होते ही गौवंश को रावला की रोजड़ी रोड स्थित शिव गौशाला में भेजने का कार्य शुरू कर दिया गया। इस दौरान रावला मंडी व्यापार मंडल ने भी इस गौशाला को हरसंभव सहयोग देने की घोषणा की। इस मौके पर बिश्नोई सभा समिति प्रधान शिव कुमार गोदारा, सचिव रामेश्वर बाबल, गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान साधु सिंह, वृद्धाश्रम के प्रधान मास्टर सुबेग सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेम मंडा, युवा समाज सेवी करण हांडा , डॉक्टर राजेंद्र नायक,सुभाष भादू , बृजमोहन कुलड़िया, संजय टांटिया, विनोद सीगड़, सुभाष सीवर, सुभाष पूनियां, महेन्द्र तरड़, जितेन्द्र कड़वासरा, मोहनलाल थापन,गौरतलब है कि रावला अस्पताल की नई बिल्डिंग के लिए 5.5 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है। नई बिल्डिंग से क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा सुधार होगा मंडी सहित आसपास के क्षेत्र के नागरिकों को छोटी बड़ी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यहां से रैफर होने से बचाव होगा।

रावला क्षेत्र का सबसे बड़ा मामला हॉस्पिटल और गौशाला का विवाद चल रहा था, पत्रकारों से बातचीत करते हुए, एसडीएम किरणपाल ने बताया है की,रावला में हॉस्पिटल की आवंटन भूमि है,जो काफी समय शिव गौशाला को लेकर विवाद चल रहा था,वो आज सर्व सम्मति से सभी सामाजिक संगठन राजनीति संगठनों ने इस मामले में काफी,संघर्ष किया वो आज सफल भी हुए, अब जल्द  हॉस्पिटल का निर्माण होगा,इस मामले आज जो ग्राम पंचायत 9 PSD A सरपंच जनप्रतिनिधि रामकिशन डागला ने गौवंश के लिए पंचायत में 2 बीघा भूमि दान देने का एलान किया तो लोगो के चेहरे खिले तालियों से स्वागत किया ,उधर संत स्वामी शंकर आनंद गिरी की गौशाला के सदस्यों से बातचीत करने से शांतिपूर्वक हल निकाल ही लिया,उधर तहसीलदार और नायब सूर्य गोदारा,ने इस राजस्व रिकार्ड के साथ लोगों को संतुष्ट किया,और लोगों को कहा की आपकी हर संभव मदद करेंगे,देखा जाए तो रावला थाना प्रभारी नवनीत सिंह की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मंडी के लोगों को इस मामले में आपसी में टकराव नहीं होने दिया,2 घंटे तक चली बातचीत के बाद रावला हॉस्पिटल की जगह सौंप दी,और गौशाला 9 PSD A पंचायत देने का फैसला हुआ,इस निर्णय का रावला की जनता ने स्वागत किया और खुशी जताई।

गौशाला बनेगी ग्राम पंचायत 9 PSD A में

भाजप मंडल अध्यक्ष प्रेम मंडा ने रावला क्षेत्र की आवाम और प्रशासन को बधाई देते हुए कहा की आज का फैसला ऐतिहासिक हुआ,हमारे सभी के लिए रावला की बड़ी चुनौती थी,की किसी भी सूरत में शांतिपूर्वक ये फैसला नहीं होगा, लेकिन आज फैसला अच्छा हुआ है, मैं क्षेत्र की जनता को बधाई देता हूं इस फैसले पर,उधर शुक्रवार को 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद,इस पर सहमति हुई की गौशाला के लिए भूमि आवंटित करो जिसमे गौशाला चल सके, इसी बीच ग्राम पंचायत 9 PSD A सरपंच जनप्रतिनिधि रामकिशन डागला, विनोद सीगड़,मनजीत सिंह,ग्राम पंचायत के सदस्य से बातचीत कर ये फैसला लिया की पंचायत में गौशाला की जरूरत है, इस लिए गौशाला के लिए जैसे ही भूमि 2 बीघा देने का,प्रस्ताव रखा तालियों से स्वागत किया, विनोद सीगड़ ने मांग रखी की पंचायत 9 PSD A में शिव गौशाला के लिए आज ही घोषणा होनी चाहिए की सर्व सम्मति से रामकिशन डागला को अध्यक्ष बनना चाहिए,क्योंकि रावला क्षेत्र में सबसे बड़ा फैसले में इस जनप्रतिनिधि का सहयोग रहा है, बीघा भूमि गौशाला के लिए दी गई है,

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी,जमेश्वर मंदिर ट्रस्ट,

गुरुद्वारा प्रबंधक के अध्यक्ष साधु सिंह ने बताया है की जो आज फैसला था बहुत कठिन था,लेकिन प्रशासन और पुलिस ने अच्छी भूमिका निभाई हम लोग निर्णय तक पहुंच पाए, मैं बधाई देता हूं सभी रावला क्षेत्र के लोगों को उधर जमेश्वर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कहा की प्रशासन द्वारा समझाइश से बातचीत से फैसला हुआ है हम लोग स्वागत करते हैं,इस प्रकार ही भाईचारा कायम रहना चाहिए सब क्षेत्र के भाईयो का बधाई देते हैं

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *