पत्रकार बलजीत अटवाल।
श्रीगंगानगर, राजस्थान।

विद्युत विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 29 मार्च को सुबह 07:00 बजे से 10:00 बजे (3 घंटे) तक पावर हाउस (132 केवी जीएसएस घङसाना) पर 132 केवी विधुत लाईनों बस-बार, उपकरणों का अतिआवश्यक मरम्मत एवं रख रखाव कार्य किये जाने के कारण इस जीएसएस से निकलने वाले सभी 33 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान घङसाना शहर की सप्लाई के साथ ही नज़दीक के इलाकों जैसे रीको ऐरिया, पुरानी मंडी, जालवाली, रोजडी, रावला, नाहरांवाली, 365 हैड तथा इसके पास के ग्रामीण क्षेत्रों की सप्लाई भी बाधित रहेगी।