पत्रकार बलजीत अटवाल।
श्रीगंगानगर, राजस्थान।

नगरपालिका घड़साना में गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से नागरिकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ज्वाला कॉलोनी में गन्दे पानी के नाले की साफ-सफाई करवाकर पानी निकासी करवाने की मांग को लेकर नागरिकों ने एसडीएम घड़साना को ज्ञापन सौंपा है।
नागरिकों ने India Meet TV को बताया कि ज्वाला कॉलोनी वार्ड नं. 9 भारत माला रोड़ 911 पर स्थित है जो भारत माला के लेबल से लगभग 2 फीट नीचे है। इस कॉलोनी में 200 घर हैं। कॉलोनी से व सम्पूर्ण मण्डी के गन्दे पानी की निकासी हेतु मात्र एक नाला है जो लगभग 20 वर्ष पूर्व बना था जिसको कुछ लोगों द्वारा अपने स्वार्थ या सुविधा के लिए पूर्ण रूप से मिट्टी डालकर बन्द करने के कारण पिछले 3-4 माह से गंदे पानी की निकासी पूर्णतः बन्द हो चुकी है।
उक्त स्थिति में मौहल्ला वासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। यहां तक कि गंदा पानी बाथरूम और रसोई घर में चला जाता है। मौहल्ला वासी पिछले काफी समय से नाला खोलने की अपील प्रशासन से कर रहे हैं, परन्तु बजट ना होने की बात कहकर अधिकारी-कर्मचारी अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। अब मौहल्ले वासियों ने अपने खुद के खर्चे पर नाले की सफाई करवाने का फैसला लिया है परन्तु कुछ लोग नाला साफ नहीं करने दे रहे हैं, इस स्थिति में उनसे झगड़ा होने की संभावना है।
उपखंड प्रशासन से मांग है कि इस कार्य में सम्बन्धित भूखंडों के मालिकों को अपने-अपने अधिकार के भूखण्ड के सामने का नाला जो बन्द किया गया है उसे साफ करवाकर देने का आदेश करें या पुलिस का सहयोग लेकर सफाई करवायें अन्यथा मौहल्ला वासियों को मजबूरन प्रशासन का घेराव या हाईवे को जाम करने जैसा कदम उठाना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी उपखंड प्रशासन की होगी।
नागरिकों ने पुलिस थाना नई मंडी घड़साना में सीआई महावीर बिश्रोई को भी उक्त आशय का ज्ञापन सौंपा है। सीआई ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि उपखंड प्रशासन द्वारा बंद पड़े नाले को खोलने की कार्रवाई के दौरान मांग किए जाने पर पुलिस जाब्ता उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
इस अवसर पर राजेंद्र बिश्रोई, कृष्ण डेलू, संजीव गुप्ता, प्रवीण बिश्रोई, विनोद पारीक, महेंद्रपाल मेघवाल, राजेश सारस्वत, लालचंद, शमशाद अली, जीत सिंह, गुरदेव सिंह, सही राम, सुरेश कुमार, सुरेन्द्र टाक, जगसीर सिंह सेखों, अमृतपाल, मनीष जैन, अमित कुमार, राजेन्द्र शर्मा, भंवर पारीक, महेंद्र शेखावत, नवीन सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे।