पत्रकार बलजीत अटवाल।
श्रीगंगानगर, राजस्थान।

ब्लॉक घड़साना के अन्तर्गत 6 जीडी आबादी की सार्वजनिक पेयजल डिग्गी के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने की शिकायत करते हुए आरटीआई कार्यकर्ता लालचंद मेघवाल निवासी 19 एमडी, घड़साना द्वारा आज मुख्यमंत्री को जरिए ईमेल ज्ञापन प्रेषित कर संबोधित अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने और पेयजल डिग्गी का निर्माण अतिशीघ्र शुरू करने की मांग की है।
ज्ञापन में उल्लेखित है कि वाटर वर्क्स 6 जीडी अंतर्गत 6 जीडी आबादी में जल जीवन मिशन योजनांतर्गत ₹2.46 लाख का निर्माण कार्य हुआ था। उक्त डिग्गी पानी भरने के दौरान लीकेज हो गई थी। संबंधित विभाग के द्वारा लीपापोती कर केंद्र सरकार को लाखों चूना लगाया गया है।

हर घर में नल से संबंधित 40 प्रतिशत निमार्ण कार्य अधुरा पडा है। लगभग 2 साल से अधिक समय हो गया है, इस संबंध में कई बार राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत एवं उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रमों में भी परिवाद दर्ज करवाये गये थे। संबंधित विभाग के XEN, AEN, JEN जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अनुपगढ़ एवं घड़साना को दूरभाष के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से अवगत करवाया गया था, परन्तु अभी तक उक्त क्षतिग्रस्त सार्वजनिक पेयजल डिग्गी की मरम्मत अथवा पुनर्निर्माण के संबंध में कोई समुचित कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। विभागीय अधिकारियों द्वारा केन्द्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना की अनदेखी करते हुए राजकार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरती जा रही है।