निर्माणाधीन घर में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

निर्माणाधीन घर में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

पत्रकार मनजीत सिंह रावला

बीकानेर। अनूपगढ़ के वार्ड नम्बर 27 में निर्माणाधीन घर में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। परिजनों की तरफ से अचेतावस्था में युवक को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने लगभग 1 घंटे तक युवक को बचाने का प्रयास किया, मगर युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका। इसलिए शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों की मौजूदगी में आज शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। मृतक के भाई ने बताया कि दिनेश बंसल (22) पुत्र गजानंद बंसल मिट्टी कूटने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन से मिट्टी कूटने का काम कर रहा था उस दौरान यह हादसा हो गया। संभवतया शॉर्ट सर्किट के कारण मशीन में करंट फैल गया। जिसके चपेट में दिनेश आ गया और अचेत होकर जमीन पर पड़ गया। उसे अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा लगभग एक घंटे तक अचेत दिनेश बंसल को बचाने का प्रयास किया गया मगर एक घंटे बाद दिनेश की सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *