रावलामंडी को पंचायत समिति बनाए जाने की संभावना, रिपोर्ट भेजी



पत्रकार बलजीत अटवाल।

श्रीगंगानगर, राजस्थान।


रावलामंडी को शीघ्र ही पंचायत समिति का दर्जा मिलने की संभावना जताई जा रही है। प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर रिपोर्ट जिला कलेक्टर के मार्फत राज्य सरकार को भेजी है। नई पंचायत समिति रावलामंडी में पूर्व की सभी 14 ग्राम पंचायत का पुनर्गठन तथा पुनर्सीमांकन किया गया है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, रावलामंडी में 14 ग्राम पंचायत का पुनर्गठन तथा पुनर्सीमांकन का काम पूरा हो गया है। नई ग्राम पंचायत में 6 पीएसडी-सी, 7 केपीडी, 2 केएनडी, 17 केडी, एक बीडी-ए तथा दो डीओएल शामिल हैं। इस प्रकार पूर्व की 14 ग्राम पंचायतों में 6 नई और ग्राम पंचायत बनाईं गई।
सूत्रों के अनुसार, घड़साना तहसील की एक तथा 6 एसकेएम, 12 एमएलडी तथा 2 आरकेएम ग्राम पंचायत रावला मंडी पंचायत समिति में शामिल होंगे। वहीं, ग्राम पंचायत 2 केएलडी, 17 केएनडी, 8 पीएसडी-बी, 10 केडी, 9 पीएसडी व 22 आरजेडी ग्राम पंचायत का पुनर्गठन होगा। पंचायत समिति में 25 ग्राम पंचायत का होना अनिवार्य है। इधर, स्थानीय प्रशासन ने 24 ग्राम पंचायतों की रिपोर्ट बनाकर जिला कलेक्टर को भेजने की जानकारी मिली है।

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *