संपादक मनजीत सिंह रावला
पत्रकार बलजीत अटवाल की खास रिपोर्ट
श्रीगंगानगर, राजस्थान।

राज्य सरकार के निर्देशानुसार वर्तमान में चल रहे पंचायतीराज संस्थाओं व नगरीय निकायों के परिसीमांकन के कार्य के अन्तर्गत एसडीएम सुरेश राव की अध्यक्षता में अनूपगढ़ पंचायत समिति के सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में परिसीमांकन के लिए प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए एसडीएम सुरेश राव के द्वारा निर्धारित समयावधि में परिसीमांकन, नवसृजन का कार्य पूर्ण करते हुए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत रावला को पंचायत समिति बनाये जाने के प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। नवसृजित नगरपालिका घड़साना के वार्डों का सीमांकन करने तथा अनूपगढ़ नगर परिषद की सीमा वृद्धि के प्रस्ताव भी शीघ्र तैयार करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में बाबू लाल रेगर तहसीलदार अनूपगढ़, रामस्वरूप मीणा तहसीलदार रावला, राम चन्द्र मीणा विकास अधिकारी पंचायत समिति घड़साना, अशोक कुमार यादव विकास अधिकारी अनूपगढ़, सरीना ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी अनूपगढ़, श्रवण राम नायब तहसीलदार अनूपगढ़, त्रिलोक चन्द मीणा नायब तहसीलदार घड़साना, मनफूल राम कनिष्ठ अभियन्ता नगर परिषद अनूपगढ़ सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित हुए।