पत्रकार बलजीत अटवाल।
श्रीगंगानगर, राजस्थान।

अनूपगढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 8.24 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। एसएचओ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने मीडिया को बताया कि वे सोमवार देर शाम को अपनी पुलिस टीम के साथ अंबेडकर सर्किल के पास गश्त कर रहे थे। गश्त दौरान एक कार चालक पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। इस दौरान पुलिस ने कार का पीछा कर उसे रोक लिया तथा भागने का कारण पूछा। जब कार चालक भागने का कारण नहीं बता पाया तो पुलिस ने शक होने पर उससे उसका नाम पता पूछा जिस पर उसने अपना नाम रणवीर सिंह उर्फ काका (40) पुत्र बोहड़ सिंह निवासी 24 एपीडी अनूपगढ़ होना बताया। पुलिस ने शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 8.24 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
एसएचओ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर परिवहन में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि एक पंजाब का व्यक्ति उसे यह हेरोइन बेच कर गया था तथा आज वह इसे बेचने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी जांच रामसिंहपुर थानाधिकारी को दी है।