भारतीय सीमा में आई पाकिस्तानी महिला, शरण देने की अपील



श्रीगंगानगर, राजस्थान।

पत्रकार बलजीत अटवाल।



आज सुबह लगभग 5 बजे अनूपगढ़ के बीओपी विजेता पोस्ट पर उस समय हलचल मच गई, जब एक पाकिस्तानी महिला ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर लिया। सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी। 
महिला की पहचान हमायरा, पत्नी वसीम, निवासी डगरी कहान, केच, तुर्बत (बलूचिस्तान) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने चौंकाने वाला बयान दिया। हमायरा का कहना है कि अगर उसे पाकिस्तान वापस भेजा गया, तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। उसने भारत में शरण देने की अपील की है। 
महिला के पास से एक मोबाइल फोन, एक कान में पहनी सोने की बाली और एक हाथ में सोने का कंगन बरामद हुआ है।
बीएसएफ और खुफिया एजेंसियां अब इस महिला से संयुक्त पूछताछ करेंगी और यह पता लगाने की कोशिश करेंगी कि आखिर वह भारत क्यों आई।

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *