पत्रकार मनजीत सिंह रावला
जयपुर राजस्थान

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ. अब सभी पार्टियां दूसरे चरण के प्रसार-प्रसार जुट गई हैं. इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने 12 सीटों पर शांतिपूर्ण चुनाव होने पर मतदाताओं को धन्यवाद किया है. सीथ ही सीएम ने प्रदेश में सभी सीटें जीतने का दावा किया है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने न्यूज एजेंसी एएनआई (मीडिया )से कहा कि ‘मैं पहले चरण का चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए राजस्थान के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. किन्हीं कारणों से मतदाता कम थे, लेकिन मुझे विश्वास है कि हम यह 12 सीटें जीतेंगे. राजस्थान में बीजेपी सभी 25 सीटें जीतेगी. हमें हर जगह से फीडबैक मिल रहा है और लोगों ने कहा कि हम ये 12 सीटें जीतेंगे और बाकी 13 सीटें भी जीतेंगे.’
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ. अब सभी पार्टियां दूसरे चरण के प्रसार-प्रसार जुट गई हैं. इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने 12 सीटों पर शांतिपूर्ण चुनाव होने पर मतदाताओं को धन्यवाद किया है. सीथ ही सीएम ने प्रदेश में सभी सीटें जीतने का दावा किया है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने मीडिया से कहा कि ‘मैं पहले चरण का चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए राजस्थान के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. किन्हीं कारणों से मतदाता कम थे, लेकिन मुझे विश्वास है कि हम यह 12 सीटें जीतेंगे. राजस्थान में बीजेपी सभी 25 सीटें जीतेगी. हमें हर जगह से फीडबैक मिल रहा है और लोगों ने कहा कि हम ये 12 सीटें जीतेंगे और बाकी 13 सीटें भी जीतेंगे.’
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हर जगह मतदान का प्रतिशत कम हुआ है और इसके कई कारण हैं, लेकिन बीजेपी के मतदाताओं वोट देने के बाद ही जलपान किया है. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है, ऐसे में सभी मतदाताओं को वोट जरूर देना चाहिए. राजस्थान बीजेपी का गढ़ है और हमें भरोसा है कि हम यहां 25 की 25 सीटें जीतेंगे.
26 अप्रैल को होगा दूसरे चरण का मतदान
बता दें राजस्थान की भी 12 सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग हुई. सुबह आठ बजे से शुरू हुई इस वोटिंग में 56.58% फीसदी मतदान हुआ. राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होंगे. प्रदेश में दूसरे चरण के लिए वोटिंग 26 अप्रैल को की जाएगी. दूसरे चरण में यहां 23 सीटों पर मतदान किया जाएगा.
26 अप्रैल को राजस्थान की टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, जालोर-सिरोही, बांसवाड़ा, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां सीट पर वोटिंग की जाएगी.