पत्रकार बलजीत अटवाल।
हनुमानगढ़, राजस्थान।

राजस्थान कर्मचारी चयन बार्ड (RSMSSB) की ओर से पटवारी सीधी भर्ती 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आरक्षण वर्ग से पदों के बंटवारे को लेकर उपजे विवाद के बीच आल इंडिया एससी, एसटी, ओबीसी एंड माइनोरिटी ब्रदरहुड कमेटी ने पटवार सीधी भर्ती में एससी, एसटी, ओबीसी के संवैधानिक कोटे के अनुसार पुनः नोटिफिकेशन जारी करने की मांग उठाई है।
कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसविंदर सिंह धालीवाल ने 24 फरवरी को राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के चैयरमेन राजेन्द्र नायक के हनुमानगढ़ दौरे पर उनके साथ इस मुद्दे पर चर्चा की। धालीवाल ने उन्हें इस आशय का ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर आमजन नीति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार खन्ना एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
धालीवाल ने कहा कि नोटिफिकेशन में आरक्षित वर्गों के आरक्षण प्रतिशत की अनदेखी की गई है। नोटिफिकेशन में एससी-एसटी व ओबीसी को कुल 849 के बजाय कुल 707 पद शामिल किए गए हैं। इसमें आरक्षण के प्रावधानों की अनदेखी की गई है। अभ्यर्थियों का तर्क है कि नॉन टीएसपी के कुल 1733 पदों में से एससी को 16 प्रतिशत आरक्षण से 277 पद मिलने चाहिए थे, मगर 229 पद ही दिए गए हैं। एसटी के 12 प्रतिशत आरक्षण से 208 पदों के बजाय 175 और ओबीसी को 21 प्रतिशत आरक्षण से 364 के बजाय 303 पद ही आवंटित किए गए हैं। दूसरी तरफ एमबीसी के 05 प्रतिशत आरक्षण में 87 के बजाय 165 पद और ईडब्ल्यूएस को 173 के बजाय 405 पद दिए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं।