पत्रकार बलजीत अटवाल।

अनूपगढ़, राजस्थान।
आमजन को धुंध एवं खराब मौसम में वाहन चलाने में भारी परेशानी होती है। कई बार सड़क दुघर्टनाएं भी हो जातीं हैं। इस क्रम में वाहनों पर रेडियम टेप लगी होना आवश्यक है।
इसी उद्देश्य को लेकर 08 दिसंबर को नई मंडी घड़साना के सोशल ग्रुप ‘नेता मस्त, जनता पस्त’ ने पहल करते हुए मुख्य मार्गों पर विभिन्न वाहनों पर रेडियम टेप लगाई और वाहन चालकों को इस संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया।
नगरपालिका अध्यक्ष संदीप ढिल्लो, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, मीडियाकर्मियों और पुलिस कर्मियों ने उक्त पहल की सराहना की है।