
पत्रकार बलजीत अटवाल।
जयपुर, राजस्थान।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों द्वारा बढ़ाए गए टैरिफ के मुद्दे पर पर सरकार से मांग की है कि इन टैरिफों के विनियामक सिद्धांत के अनुपालन की जांच की जाए।
उन्होंने 27 नवंबर को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया – “आज लोक सभा में निजी टेलीकॉम कम्पनियों द्वारा बढ़ाई गई टैरिफ के कारण देश की जनता पर पड़े 35 हजार करोड़ रुपए के अतिरिक्त बोझ से जुड़ा मेरा सवाल सूचीबद्ध था। भारती एयरटेल, रिलायंस जियो इन्फोकॉम और वोडाफोन आइडिया द्वारा 11 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत तक टैरिफ में वृद्धि कर दी गई ,सरकार के जवाब यह स्पष्ट हो गया कि निजी टेलीकॉम कम्पनियों की मनमर्जी पर भारत सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है, सरकार को टैरिफो की विनियामक सिद्धांतों के अनुपालन की जांच करने की जरूरत है ताकि कंपनियों की मनमर्जी पर लगाम लगे।”
बेनीवाल ने संचार राज्य मंत्री द्वारा दिए गए जवाब की प्रति भी सोशल मीडिया पर साझा की है।